एशिया कप 2023 के चौथे मैच में शुक्रवार को बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। इतना ही नहीं बांग्लादेश की इस जीत के बाद ग्रुप बी की स्थिति काफी अजीब सी हो गई है। जी हां, ग्रुप बी से सुपर 4 में जाने वाली बांग्लादेश पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है, लेकिन उसने 2 पॉइंट के साथ अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं पॉइंट टेबल में नंबर वन पोजिशन की टीम श्रीलंका पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

बांग्लादेश नंबर 2 पर होने के बाद भी कर गई क्वालीफाई

आपको बता दें कि ग्रुप बी की स्थिति अभी कुछ ऐसी है कि श्रीलंका ने एक मैच खेला है और उसमें उसने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया था। उस एक जीत के साथ श्रीलंका 2 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं बांग्लादेश ने अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को हराकर अंक तालिका में 2 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई और सुपर 4 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया।

नेट रन रेट पर फंसेगा मामला

श्रीलंका का नेट रन रेट +0.951 है तो वहीं बांग्लादेश का नेट रन रेट +0.373 है। अभी तो श्रीलंका का नेट रन रेट बांग्लादेश से बेहतर है, लेकिन अगर श्रीलंकाई टीम अफगानिस्तान के खिलाफ किसी उलटफेर का शिकार हो जाती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकती है। ग्रुप बी में अब आखिरी मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका का ही बचा है जो 5 सितंबर (मंगलवार) को खेला जाएगा। इस मैच में श्रीलंका के किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी, लेकिन अगर अफगानिस्तान वह मैच सही मार्जिन से जीत गया तो श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है।

अफगानिस्तान ने अगर हरा दिया श्रीलंका को तो

समीकरण के हिसाब से अफगानिस्तान के खिलाफ अगर श्रीलंकाई टीम 60 रन या फिर 36 ओवरों में हार जाती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की बड़ी हार उसका नेट रनरेट कम कर देगी और ऐसे में अफगानिस्तान और बांग्लादेश अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लेंगे। श्रीलंका के पास सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने का केवल एक ही रास्ता है और वह यह है कि अफगानिस्तान के खिलाफ किसी भी हाल में जीत दर्ज की जाए। ग्रुप ए से पाकिस्तान पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। दूसरी टीम भारत और नेपाल में से एक होगी।