एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल पाकिस्तान के पेस बॉलिंग अटैक के आगे बेबस दिखे। सबसे ज्यादा हाल खराब तो शुभमन गिल का दिखा। गिल पहली बार बल्लेबाजी के दौरान इतने बेबस और लाचार दिखे। उन्होंने 32 गेंद का सामना किया और सिर्फ 10 रन बनाए। गिल का फ्लॉप शो इस मैच में भी दिखा। अपने इस फ्लॉप शो के बाद से शुभमन गिल कई दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर हैं।
अपना नेचुरल गेम नहीं खेल रहे गिल- गंभीर
पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और इरफान पठान ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी में खामी ढूंढी है और उन्हें इसे सही करने की सलाह दी है। गौतम ने कहा है कि गिल की बल्लेबाजी में तकनीकी खामी है। वह अपना नेचुरल गेम नहीं खेल रहे हैं। पिछली कई पारियों से उन्हें देखा गया है कि वह अपने नेचुरल गेम से भटक गए हैं। उन्हें अपना स्वाभाविक गेम खेलने की जरूरत है। गौतम ने कहा कि गिल का नेचुरल गेम यही है कि वह चौके-छक्के लगाते रहें।
गिल को अपनी कमी पर काम करना जरूरी- गौतम
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि शुभमन गिल एक साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह नेचुरल गेम नहीं खेल रहे थे। गंभीर ने कहा कि अगर आप बल्ले और पैड के बीच में इतना गैप छोड़ेंगे तो कोई भी क्वालिटी गेंदबाज आपका विकेट ले लेगा। शुभमन गिल के लिए इस पर काम करना बेहद जरूरी है, अगर उन्हें आने वाली पारियों में रन बनाने हैं। बता दें कि गिल का विकेट हारिस रऊफ ने लिया था। गिल जिस गेंद पर आउट हुए थे वह सीम से अंदर आ रही थी। इस गेंद पर गिल बोल्ड हो गए।
पठान ने क्या कहा?
शुभमन गिल के फॉर्म पर बोलते हुए इरफान पठान ने कहा कि उन्हें (शुभमन गिल) शॉट खेलते समय अपनी हेड पोजिशन पर ध्यान देने की जरूरत है। गिल को इसे बेहतर करने की दिशा में काम करना चाहिए। अगर वह इसपर काम नहीं करते हैं तो उनके तेज गेंदबाजों के खिलाफ आउट होने की स्थिति यूं ही बनी रहेगी।
लास्ट 7 पारियों में सिर्फ एक हाफ सेंचुरी
आपको बता दें कि शुभमन गिल का हालिया फॉर्म ठीक नहीं चल रहा है। सिर्फ वनडे की बात करें तो पिछले 7 पारियों में गिल के बल्ले से सिर्फ एक अर्द्धशतक आया है। पिछले महीने उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में 85 रन की पारी खेली थी। उससे पहले उनके बल्ले से वनडे में आखिरी शतक इस साल जनवरी में आया था और पिछले 8-9 महीने वह लगातार वनडे क्रिकेट खेले हैं।