पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि वो चाहते हैं कि एशिया कप 2023 टूर्नामेंट का आयोजन अगर पाकिस्तान में नहीं तो ये श्रीलंका में हो। शोएब अख्तर इस समय कतर में लीजेंड्स लीग मास्टर्स में खेल रहे हैं साथी ही वो ये भी चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलेंगे। पाकिस्तान के पास एशिया कप 2023 के अलावा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का भी अधिकार है।
शोएब अख्तर ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि एशिया कप2023 का आयोजन पाकिस्तान में नहीं तो इसे श्रीलंका में आयोजित किया जाए। मैं एशिया कप और वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को फाइनल खेलते देखना चाहता हूं। शोएब अख्तर ने बताया कि विश्व क्रिकेट में सिर्फ भारत और पाकिस्तान के फाइनल में कुछ और नहीं होना चाहिए। आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान को है और अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ये साफ कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने नहीं जाएगी। अब एशिया कप का आयोजन कहां किया जाएगा इसे लेकर मार्च के महीने में एसीसी सदस्यों की कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दूसरे दौर में किया जाएगा।
विराट कोहली के बारे में बात करते हुए शोएब ने कहा कि कप्तान का बोझ उनके कंधे से हट जाने के बाद वो जानवर की तरह रन बनाएंगे और 100 शतक के आंकड़े को पार करेंगे। विराट कोहली को फॉर्म में वापस आना था इसलिए यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। उन पर कप्तानी का दबाव था, आखिरकार अब वह मानसिक रूप से आजाद हैं. अब वह इतने ही फोकस के साथ खेलेंगे। मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वह 110 शतक बनाएंगे और सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय टन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। अब उनके पास कप्तानी का भार नहीं है और वह एक जानवर की तरह रन बनाएंगे।
“रावलपिंडी एक्सप्रेस” ने कहा कि सचिन तेंदुलकर का विकेट लेना उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पसंदीदा विकेट है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि एक बार मैंने अपने साथी खिलाड़ी से कहा था कि मैं सचिन का विकेट लूंगा। उस समय हम कोलकाता में खेल रहे थे। पहली ही गेंद पर मैंने एक लाख दर्शकों के सामने सचिन तेंदुलकर का विकेट हासिल किया। मुझे अभी भी याद है कि सचिन के लौटने के बाद आधा मैदान खाली हो गया था।