पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एशिया कप की मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखाने के कारण श्रीलंका क्रिकेट (SLC) से नाराज है। उसने श्रीलंका में द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है। पीटीआई ने जानकारी दी है कि पीसीबी के सूत्रों के अनुसार श्रीलंका ने एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने की इच्छा जताई है, जिससे इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के रिश्तों में खटास पैदा हो गई।
सूत्रों ने कहा,‘‘ इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच खटास पैदा होने का एक उदाहरण पीसीबी का श्रीलंका में अगले महीने एकदिवसीय श्रृंखला खेलने से इन्कार करना है।’’ पाकिस्तान को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Cycle) के अगले चक्र के तहत इस साल जुलाई में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करना है।
पीसीबी ने प्रस्ताव पर विचार करने को कहा था
श्रीलंका ने इसके साथ ही वनडे श्रृंखला खेलने का प्रस्ताव भी पीसीबी के सामने रखा था, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों ने पुष्टि की कि पीसीबी ने शुरू में कहा था कि वह इस प्रस्ताव पर विचार करेगा, लेकिन अब उसने इसे नामंजूर कर दिया है। उन्होंने कहा,‘‘यह स्पष्ट संकेत है कि पीसीबी सितंबर में एशिया कप की की मेजबानी करने की श्रीलंका क्रिकेट की पेशकश से खुश नहीं है, जबकि इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने की बारी पाकिस्तान की है।’’
बांग्लादेश और अफगानिस्तान बोर्ड से भी खुश नाखुश
सूत्र ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी एशिया कप के मुद्दे पर बांग्लादेश और अफगानिस्तान बोर्ड से भी खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, “सेठी को उम्मीद थी कि श्रीलंका, जिसके साथ पाकिस्तान के लंबे समय से मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, बांग्लादेश और अफगानिस्तान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और अन्य एशियाई क्रिकेट परिषद बोर्ड के सदस्यों को पाकिस्तान का प्रस्ताव मानने के लिए मनाएंगे। हाल के दिनों के घटनाक्रम से वह निराश हैं। खासकर इस बात से कि इनमें से कुछ बोर्ड प्रमुख आईपीएल फाइनल के लिए भारत गए और बीसीसीआई सचिव जय शाह से मिले।”
एशिया कप और विश्व कप को लेकर कड़े फैसले की तैयारी
पीसीबी ने भारतीय मीडिया रिपोर्टों का जवाब नहीं दिया है कि बीसीसीआई और जय शाह ने सेठी के हाइब्रिड मॉडल प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और चाहते हैं कि एशिया कप श्रीलंका में आयोजित किया जाए, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि अगर भारतीय बोर्ड एशिया कप पर अपना रुख नहीं बदलता है तो पीसीबी अब एशिया कप और विश्व कप को लेकर कुछ कड़े फैसलों की तैयारी कर रहा है।
