R Premadasa Stadium Pitch Report: चोट से जूझ रहा पाकिस्तान और अपने कुछ खिलाड़ियों के उत्साहजनक प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल करने वाला श्रीलंका एशिया कप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए गुरुवार को एक दूसरे का सामना करेंगे। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के दो-दो अंक हैं और इस तरह से गुरुवार को होने वाला मैच एक तरह से नॉकआउट मैच बन गया है। इसमें जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वह 17 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी।

भारत फाइनल में बना चुका है जगह

भारत मंगलवार को सुपर चार के मैच में श्रीलंका को 41 रन से हराकर पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अभी चार अंक लेकर शीर्ष पर है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच यह अहम मुकाबला कोलंबो में ही खेला जाना है जहां बारिश ने अब तक कई मैच खराब किए हैं।

बारिश करेगी काम खराब

कोलंबो में गुरुवार को पूरे दिन काले बादल छाए रहने की संभावना है। सुबह तेज बारिश होगी। मैच की शुरुआत के समय जरूर बारिश कम हो सकती है। ऐसे में मैच समय पर शुरू होगा। हालांकि रात के समय बारिश होने की संभावना बहुत ज्यादा है। यानी इस मैच में बारिश का खलल लगभग तय है। इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है। अगर मैच रद्द होता हो तो दोनों टीमों को अंक बांटने होंगे।

पिच का मिजाज

कोलंबो की पिच पर काफी बाउंस है जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिली है। आमतौर पर यहां हाईस्कोरिंग मैच होते हैं लेकिन मंगलवार की स्थिति कुछ और थी। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने लगेगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां जीतने के लिए कम से कम 260 रन बनाने होंगे। पिछले मैचों में पिच को देखकर यह साफ समझ आ रहा है कि यहां पहले बल्लेबाजी करना बेहतर फैसला है।

भारत से हार के बाद पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 में किए थोक में बदलाव, ऐसी हो सकती है श्रीलंका की प्लेइंग 11