भारत ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर चार मुकाबले में सोमवार को पाकिस्तान को 228 रन से हराया। रविवार को लगातार बारिश के कारण यह मुकाबला बीच में रोकना पड़ा था और सोमवार को रिजर्व डे पर मुकाबला आगे खेला गया। भारत के 357 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप (25 रन पर पांच विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने 32 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान पर यह भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
भारतीय फैंस ने मनाया जश्न
दो दिन के इंतजार के जब टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत हासिल की तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। देश के अलग-अलग कोनों में इसका जश्न मनाया गया। फैंस तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे और भारत जिंदाबाद के नारे लगाते दिखाई दिए। इस दौरान फैंस ने पटाखे भी जलाए। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा था मानो दिवाली मनाई जा रही है। वीडियो से ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि इस जीत ने फैंस को कितनी खुशी दी है।
बारिश के कारण दो दिन तक चला मैच
भारत और पाकिस्तान इससे पहले ग्रुप राउंड में आमने-सामने आए थे। हालांकि बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो सका था। भारत की पारी खत्म होने के बाद लगातार बारिश होती रही और आखिरकार मैच को रद्द करना पड़ा। रविवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ लेकिन इस बार मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया था। इसी कारण रविवार को शुरू हुए मैच का परिणाम सोमवार रात को जाकर आया। नतीजा भी ऐसा कि न तो भारत कभी यह जीत भूल पाएगा न पाकिस्तान यह हार पचा पाएगा।
विराट कोहली ने जमाया रंग
विराट कोहली और केएल राहुल ने इस मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की। कोहली ने अपने 47वें शतक के दौरान 94 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए। कोहली 98 रन पूरे करते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (18426), श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13704) और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (13430) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।