एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का खुमार बॉलीवुड हस्तियों के सिर पर भी चढ़ चुका है। मैच की शुरुआत हो चुकी है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में जो सेलिब्रिटी जहां है वहीं पर मैच को देख रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर क्रिकेट को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उर्वशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो लगाई है, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं।

ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला

दरअसल, उर्वशी रौतेला ने अपनी जिम से एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर लगाई है। उनकी इंस्टा स्टोरी पर पाकिस्तानी टीम टीवी पर नजर आ रही है और उस फोटो में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह भी नजर आ रहे हैं। नसीम उस फोटो में एकदम फ्रंट पर हैं। अपनी इस इंस्टा स्टोरी के बाद उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हो गई हैं।

ट्रोलिंग की क्या है वजह?

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला के ट्रोल होने की वजह यही है कि उन्होंने जिस पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह की फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाई है उसी के साथ उनका नाम लंबे समय से जुड़ता आ रहा है। दोनों के बीच कुछ न कुछ होने की चर्चा उस वक्त शुरू हुई थी, जब उर्वशी ने नसीम शाह को जन्मदिन की बधाई दी थी। उसके बाद नसीम शाह का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में उर्वशी से शादी की बात कही थी।

फरवरी में हुई थी इस कनेक्शन की शुरुआत

नसीम शाह के साथ उर्वशी का नाम जुड़ने की शुरुआत इसी साल फरवरी में हुई थी। सबसे पहले उर्वशी ने नसीम शाह को इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई दी थी। इसके बाद नसीम को पाकिस्तान पुलिस में डीएसपी बनाए जाने पर भी उर्वशी रौतेला ने शुभकामनाएं दी थी। नसीम ने भी उर्वशी के पोस्ट पर कमेंट कर शुक्रिया अदा किया था। इसके बाद से ही उर्वशी और नसीम शाह का नाम जुड़ना शुरू हो गया।