एशिया कप का आगाज हो चुका है। मेजबान पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ अपना पहला मुकाबला भी जीत लिया और अब उसका अगला मैच 2 सितंबर को भारत के खिलाफ है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए उसके सलामी बल्लेबाज फखर जमान का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। फखर जमान पिछले कई मुकाबलों से फॉर्म में नहीं हैं। नेपाल के खिलाफ भी वह सिर्फ 14 रन ही बना पाए थे। ऐसे में भारत के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठ चुकी है।
टीम की कमजोर कड़ी हैं फखर जमान- रमीज राजा
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ रमीज राजा ने फखर जमान को भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम से बाहर रखने की सलाह दी है। रमीज राजा ने फखर जमान को इस वक्त टीम की सबसे कमजोर कड़ी बताया है। उनका कहना है कि वह भारत के खिलाफ मैच से पहले फखर को टीम से बाहर रखना चाहेंगे। रमीज राजा ने कहा कि एशिया कप के सबसे बड़े मैच के लिए पाकिस्तान को इन फॉर्म ओपनर की जरूरत है, लेकिन फखर जमान अभी लय में नहीं हैं।
टीम को उनका विकल्प ढूंढने की जरूरत- राजा
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए एक वीडियो में कहा, “इस वक्त टीम की सबसे बड़ी समस्या फखर जमान हैं। वह एक पावर हिटर जरूर हैं, लेकिन जब ऐसा कोई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म हो जाता है, तो आपको उसका समाधान ढूंढने की जरूरत है। फखर एक बॉटम हैंड प्लेयर हैं, जो किसी के भी साथ तालमेल बिठा सकता है और स्कोर कर सकता है, लेकिन अभी उनकी बॉडी लैंग्वेंज भी खराब है तो ऐसे में पाकिस्तान को बड़े मैच के लिए इन फॉर्म बल्लेबाज की जरूरत है और फखर का आकलन करने की जरूरत है।
‘फखर जमान को आराम की जरूरत है’
रमीज राजा ने कहा कि मेरा मानना है कि फखर जमान को अभी आराम दे देना चाहिए। उन्हें साइडलाइन करना उनके लिए और पाकिस्तानी टीम के लिए भी बेहतर है। वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान टीम में उन्हें काफी मौके दिए गए हैं, लेकिन भारत के खिलाफ अगर उनका यही फॉर्म जारी रहा तो यह देखने लायक नहीं होगा।
फखर जमान की लास्ट 7 वनडे पारियां
आपको बता दें कि फखर जमान अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कोई अच्छा स्कोर नहीं कर पाए थे। उन्होंने पिछली 7 वनडे पारियों में एक भी बार 50+ का स्कोर नहीं किया है। फखर जमान ने पिछली 7 वनडे पारियों में 19, 14, 33, 2, 30, 27, और 14 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से आखिरी शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल अप्रैल में हुई घरेलू वनडे सीरीज में आया था। वहां उन्होंने नाबाद 180 रन की पारी खेली थी।