एशिया कप में भारतीय टीम ने सोमवार को पाकिस्तान को 228 रन से हराया। कोलंबो में खेला गया मैच पहले दिन बारिश होने के कारण रिजर्व डे पहुंचा जहां भारत ने पाकिस्तान को चारो खाने चित्त कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाज और फिर कमाल की गेंदबाजी करके ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जब जीत इतनी खास हो तो उसका जश्न भी उतना ही खास बनता है।
टीम इंडिया ने स्वीमिंग पूल में की पार्टी
बीसीसीआई ने फैंस के लिए टीम इंडिया का खास वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में मैच की शुरुआत से लेकर खिलाड़ियों की रिकवरी तक सबकुछ दिखाया गया। मैच के बाद जब खिलाड़ी होटेल पहुंचे तो उनका खास स्वागत किया गया। होटेल के अधिकारी तालियां बजाते दिखाई दिए। रिफ्रेश होकर सभी खिलाड़ी पूल में पहुंचे। विराट कोहली , मोहम्मद सिराज और रोहित शर्मा पूल में डांस करते नजर आए। वहीं शुभमन गिल भी सीनियर खिलाड़ियों के बीच मस्ती करते दिखाई दिए।
विराट कोहली ने काटा केक
विराट कोहली ने इस मुकाबले में 122 रन बनाए थे। महज 94 गेंदों में इस खिलाड़ी ने नौ चौके और तीन छक्के जड़े। कोहली को इस खास पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जब वह होटेल पहुंचे तो होटेल स्टाफ ने उनसे केक कटवाया। कोहली केक देखकर खुश हो गए। उन्होंने केक खाया और फिर सभी को शुक्रिया भी कहा।
भारत का सामना श्रीलंका से होगा
भारतीय टीम की सुपर-4 में यह पहली जीत थी। वह दो अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है। वहीं 228 रन की जीत के साथ उनका नेटरनरेट भी +4.560 तक पहुंच गया है। अब उसका अगला मुकाबला मंगलवार को श्रीलंका से होने वाला है। वहीं शुक्रवार को वह बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
