पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान किस्मत के बड़े धनी हैं। जी हां, श्रीलंका के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले से एक दिन पहले पाकिस्तान ने जब अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की थी तो फखर जमान की उस टीम में जगह नहीं थी। उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था, लेकिन मैच से कुछ समय पहल इमाम उल हक के बीमार होने की वजह से उन्हें टीम में जगह मिल गई, लेकिन फिर भी वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सके और श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।
एशिया कप में नहीं चला उनका बल्ला
इस पूरे एशिया कप में फखर जमान का फॉर्म पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हुआ है। अभी तक टूर्नामेंट में खेली 4 पारियों में उन्होंने 16.25 की औसत से सिर्फ 65 रन बनाए हैं। नेपाल के खिलाफ फखर के बल्ले से 14 रन निकले थे। भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी ही नहीं, जिसकी वजह से वह उस मैच में बैटिंग नहीं कर पाए।
श्रीलंका के खिलाफ अब्दुल्ला शफीक को मिली जगह
बांग्लादेश के खिलाफ फखर ने 20 और फिर भारत के खिलाफ सुपर 4 के मैच में 27 रन बनाए। श्रीलंका के खिलाफ भी नॉकआउट मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला और वह 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसी खराब फॉर्म की वजह से बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से एक दिन पहले ही उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। फखर जमान की जगह अब्दुल्ला शफीक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी, लेकिन टॉस से कुछ समय पहले उन्हें टीम में ले लिया गया।
अप्रैल 2023 में आया था आखिरी शतक
फखर जमान का वनडे में खराब फॉर्म पिछले कई महीनों से जारी है। अप्रैल 2023 के बाद से उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। 29 अप्रैल 2023 को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 180 रन की पारी खेली थी। उस पारी के बाद से फखर जमान संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।