टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में खेला गया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच 14 साल में 9 मुकाबले हुए। दोनों देशों के बीच खराब रिश्ते के कारण दोनों टीमें केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स या एशिया कप जैसे इवेंट्स में ही आमने दिखाई देती हैं। इस साल एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप दोनों होना है, ऐसे में अगस्त से लेकर नवंबर 2022 तक दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हो सकती हैं।
दोनों टीमें आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में यूएई में आमना-सामना हुआ था, जहां पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। पहली बार ऐसा हुए कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। भारत और पाकिस्तान अब 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 में भिड़ेंगे। दोनों 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप ए के मैच में आमने-सामने होंगे।
दोनों टीमों के ग्रुप ए से सुपर-4 में क्वालीफाई करने की सं संभावना है। ऐसे में 4 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे का सामना हो सकता है। भारत और पाकिस्तान दोनों टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों होंगी। इसके अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश भी हैं और अफगानिस्तान भी चौका सकती है, लेकिन दोनों का मौजूदा फॉर्म देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि फाइनल में पहुंचना लगभग तय है।
ऐसे में एशिया कप में तीसरी बार दोनों का आमना सामना हो सकता है। इसके बाद दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2022 में आमने-सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और 23 अक्टूबर को सुपर 12 के चरण में मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच पांचवीं भिंड़त थोड़ी मुश्किल है, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि भारत और पाकिस्तान टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं, ऐसे में दोनों टीमों का फाइनल में भिड़ंत हो सकती है।
बता दें कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल हुआ था। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने शोएब मलिक की अगुवाई वाली टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम न सिर्फ पाकिस्तान से पिछले हार का बदला लेना चाहेगी, बल्कि 14 साल बाद खिताब पर भी कब्जा करना चाहेगी। पाकिस्तान भी एक बार खिताब अपने नाम कर चुका है।