Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में होना था, लेकिन राजनीतिक उथल-पुथल और आर्थिक संकट के कारण ऐसा नहीं हो सका। टूर्नामेंट का मेजबान श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) है, लेकिन इसका आयोजन यूएई में हो रहा है। देश अपने इतिहास के सबसे खराब दौर से गुजर रहा है, लेकिन इसके बाद भी क्रिकेट नहीं थमा। हजारों लोग पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के विरोध में सड़कों पर उतरे, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका दौरे पर आई थी और टेस्ट मैच खेल रही थी।

कुछ प्रदर्शनकारी गॉल फोर्ट की दीवारों पर चढ़ गए और खूब नारेबाजी की। यहां से कुछ ही दूर पर मैच हो रहा था। स्टीव स्मिथ समेत अन्य खिलाड़ियों ने बाद में माना कि सबकुछ उन्हें साफ-साफ सुनाई दे रहा। इसके बाद भी मैच जारी रहा। इसके बाद पाकिस्तान की टीम भी दौरे पर गई। ज्यादा टीमों के होने के कारण देश एशिया कप के आयोजन में असमर्थ था। ऐसे में घर से लगभग 3,000 किलोमीटर दूर श्रीलंका क्रिकेट अभी भी एशिया के 15वें संस्करण की मेजबानी कर रहा है।

टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने कहा था, “हमें अपने देशवासियों के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। श्रीलंका के लोगों के लिए मैच जीतना सबसे रोमांचक चीज है। अगर यह टूर्नामेंट श्रीलंका में होता तो हमें फायदा होता क्योंकि ग्राउंड सपोर्ट अच्छा होता। घरेलू परिस्थितियों में खेलने से हमेशा फायदा होता है।” इसके बाद टूर्नामेंट शुरू हुआ तो पहले मैच में ही उसे अफगानिस्तान से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। मोहम्मद नबी की टीम ने यह मैच 59 गेंद रहते 8 विकेट से जीत लिया।

सुपर-4 में किस टीम की होगी किससे भिड़ंत, देखें पूरा शेड्यूल

ग्रुप बी में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बांग्लादेश की टीम थी। अफगानिस्तान ने उसे भी हराया। हर क्रिकेट प्रशंसक श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दुश्मनी से वाकिफ। इसकी शुरुआत मार्च 2018 में निदहास ट्रॉफी से हुई थी। एशिया कप में ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के लिए मैच करो या मरो की स्थिति वाला था। हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती।

फिर शुरू हुआ बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच शाब्दिक जंग। इसकी शुरुआत शनाका की प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिप्पणी से हुई। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश अफगानिस्तान की तुलना में आसान प्रतिद्वंद्वी है क्योंकि बांग्लादेश के पास केवल दो अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं, जिस पर बांग्लादेश के निदेशक खालिद महमूद ने यह कहते हुए पलटवार किया कि बांग्लादेश के पास कम से कम दो हैं, श्रीलंका के पास कोई नहीं है।

श्रीलंका ने इस मैच को 2 विकेट से जीता। उसने 188 रनों के लक्ष्य को 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इस जीत से उठ खड़ी हुई है और सुपर-4 में उसने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया। 175 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। इसका कारण है कि उसे टूर्नामेंट का सबसे कमजोर टीम माना जा रहा था और वह ऐसे मुकाम पर खड़ी है कि भारत और पाकिस्तान के लिए संकट बन सकती है। इसके लिए उसे बस उसे एक मैच जीतना है।