Afghanistan – Pakistan Fans Clash: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एशिया कप 2022 के सुपर 4 चरण में बुधवार को रोमांचक जीत हासिल की। नसीम शाह ने अंतिम ओवर की पहली दो गेंदों पर एक के बाद एक छक्के लगाए जिससे पाकिस्तान ने एक विकेट से जीत दर्ज कर श्रीलंका के साथ फाइनल में जगह बना ली। हालांकि, मैच समाप्त होने के बाद शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बवाल देखने को मिला। हार से निराश अफगानिस्तान के प्रशंसकों को कुर्सियों को तोड़ते और पाकिस्तानी प्रशंसकों के साथ मारपीट करते देखे गया।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इसका वीडियो शेयर किया। इसमें अफगान प्रशंसकों को कुर्सियों को तोड़ते हुए और फिर उन्हें पाकिस्तान समर्थकों की ओर फेंकते हुए देखा जा सकता है। पूर्व तेज गेंदबाज इसपर भड़क गए और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफीक स्टानिकजई को टैग करते हुए कहा कि अगर आप लोग खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपके खिलाड़ियों और फैंस दोनों को कुछ चीजें सीखने की जरूरत है। इसपर उन्हें स्टानिकजई ने करारा जवाब दिया।

अख्तर ने ट्वीट करके कहा, “अफगान प्रशंसक ये काम कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी कई बार ऐसा किया है। यह एक खेल है और इसे सही भावना से खेला और लिया जाना चाहिए। शफीक स्टानिकजई अगर आप लोग खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपके प्रशंसक और आपके खिलाड़ियों दोनों को कुछ चीजें सीखने की जरूरत है।”

स्टानिकजई ने इसका जवाब देते हुए कहा, ” आप प्रशंसकों की भावनाओं को काबू में नहीं कर सकते हैं और क्रिकेट की दुनिया में ऐसी घटनाएं हुई हैं, आपको कबीर खान, इंजमाम भाई और राशिद लतीफ से पूछना चाहिए कि हमने उनके साथ कैसा व्यवहार किया। मैं आपको एक सलाह दे रहा हूं अगली बार बात को देश पर मत लेना।”

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच की बात करें तो मोहम्मद नबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रनों का स्कोर खड़ा किया। 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान एक समय पर 16 वें ओवर में 3 विकेट पर 87 के स्कोर के साथ मजबूत स्थिति में था। इसके बाद उसकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और 19 ओवर खत्म होने के बाद टीम का स्कोर 9 विकेट पर 118 रन हो गया। अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। नसीम शाह ने दो गेंदों पर दो छक्का लगाकर पाकिस्तान के लिए हीरो बने।