Asia Cup 2022: एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में भारत की पाकिस्तान से हार के बाद युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। युवा खिलाड़ी ने 18 वें ओवर में बल्लेबाज आसिफ अली का कैच छोड़ा। यह गलती काफी महंगी साबित हुई। इसके बाद 19 वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार को 19 रन बने। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत। अर्शदीप ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन टीम इंडिया को हार से नहीं बचा सके।
इस घटना के बाद से भारत के कई पूर्व क्रिकेटर अर्शदीप के समर्थन में सामने आए हैं। अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अर्शदीप के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट या किसी भी खेल में व्यक्तिगत हमला नहीं होना चाहिए। स्पोर्ट्स में हार-जीत होती रहती है। साथ ही उन्होंने अर्शदीप से मैदान पर प्रदर्शन करके इसका जवाब देने को कहा।
तेंदुलकर ने ट्वीट करके कहा, ” देश का प्रतिनिधित्व करने वाला हर एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ देता है और हमेशा देश के लिए खेलता है। उन्हें हमारे निरंतर समर्थन की आवश्यकता है और याद रखें कि कुछ मुकाबले आप जीतते हैं और आप कुछ हारते हैं। आइए क्रिकेट या किसी अन्य खेल को व्यक्तिगत हमलों से मुक्त रखें। अर्शदीप सिंह कड़ी मेहनत करते रहें और मैदान पर प्रदर्शन करके जवाब दें। मैं आपको फॉलो कर रहा हूं। मेरी शुभकामनाएं।”
तेंदुलकर के अलावा, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और इरफान पठान समेत अन्य भारतीय क्रिकेटर भी अर्शदीप के समर्थन में आए हैं। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने तो अपनी डीपी ही बदल ली। वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि गलती कोई भी कर सकता है। यह काफी दबाव वाला मैच था और गलतियां हो सकती हैं।
बता दें कि अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज से भी छेड़छाड़ की गई थी। इसके खिलाफ केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है और उसे समन भेजा। कैच छोड़ने के बाद उनके विकिपीडिया पेज पर उनसे संबंधित जानकारी को बदल दिया गया था और उनका संबंध अलगाववादी खालिस्तानी आंदोलन से बताया गया। समर्थन पर ट्विटर पर “आई स्टैंड विद अर्शदीप” अभियान भी चलाया गया।