Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान के ब्लकबस्टर मुकाबले का सभी को इंतजार है। पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान घुटने की चोट का सामना करना पड़ा था। वह फीजियो के साथ रहने और रिहैब करने के लिए पाकिस्तान टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं।
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ट्विटर पर अफरीदी का युजवेंद्र चहल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल सहित भारत के क्रिकेटरों से मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया है। भारतीय क्रिकेटरों को अफरीदी से उनकी चोट के बारे में पूछते हुए सुना जा सकता है, लेकिन पंत के साथ तेज गेंदबाज की बातचीत ने दोनों देशों के प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
पंत जैसे ही अफरीदी से मिलने आए, पाकिस्तानी पेसर ने कहा, ” यार मैं सोच रहा हूं आपकी तरह बस बैटिंग शुरू कर दूं। एक हाथ से छक्के लगाऊं।” पंत ने इसपर मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, “फास्ट बॉलर हो तो एफर्ट लगाना पड़ेगा सर! कंपलसरी है।” इसके बाद भारतीय विकेटकीपर ने पूछा कि उन्हें चोट से उबरने में कितना समय लगेगा? शाहीन ने इसका जवाब दिया, ” 5 हफ्ते। “
इससे पहले विराट कोहली ने यूएई में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ-साथ टीम के बल्लेबाजी कोच और महान क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ से भी मुलाकात की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच पिछले साल टी 20 विश्व कप में के बाग पहली बार होगा, जहां बाबर की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
टीम इंडिया एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। साल 2018 में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप जीता था। ऐसे में टीम एक बार फिर उनके नेतृत्व में भारतीय टीम जीत का सिलसिला जारी रखने के इरादे से टूर्नामेंट में उतरेगी। इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है और इसी वजह से एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।