एशिया कप 2022 में सुपर-4 में रविवार को टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होना है। ग्रुप मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने बाबर आजम की टीम को 5 विकेट से हरा दिया था। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने विराट कोहली पर बयान देकर माइंड गेम खेलने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कभी टी-20 के अच्छे खिलाड़ी नहीं रहे। वह कभी भी रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव नहीं बन सकते।
हाल ही में विराट को खराब फॉर्म के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर आराम के बाद उन्होंने एशिया कप में वापसी की। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 35 और हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ नाबाद 59 रनों की पारी खेली थी। इस बीच राशिद का बयान सामने आया है। उन्होंने यूट्यूब पर गेम ऑन है शो में कहा, “विराट कोहली कभी भी टी20 के अच्छे खिलाड़ी नहीं रहे हैं। हम उनकी तुलना केन विलियमसन, जो रूट या स्टीव स्मिथ से करते हैं, लेकिन उनमें से कोई भी टी20 में मैच जीतने वाला खिलाड़ी नहीं रहा है। ये सभी एंकर की भूमिका निभाते हुए खेल को साथ लेकर चलते हैं।”
सुपर-4 में किस टीम की होगी किससे भिड़ंत, देखें पूरा शेड्यूल
राशिद ने आगे कहा, “विराट कोहली वनडे के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव नहीं बन सकते। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी इसी अंदाज में खेलते हैं। एमएस धोनी एक अलग तरह के खिलाड़ी हैं। अगर वह 3-4 डॉट गेंद खेलते हैं, तो वह 3-4 छक्के भी लगा सकते हैं। वह डॉट बॉल की भरपाई कर सकते हैं। विराट कोहली ऐसा नहीं कर पाएंगे।”
राशिद ने यह भी कहा, “तो मामला ये नहीं है कि विराट कोहली आज स्लो खेले या तेज खेले। ये खेलते ही ऐसे हैं। वो 30-35 गेंद खेलकर हिट करना शुरू करते हैं। रोहित शर्मा उस तरह के खिलाड़ी हैं, जो पावरप्ले का बखूबी इस्तेमाल करते हैं।” कोहली बुधवार को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा औसत वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने दुबई में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
कोहली ने 44 गेंदों में 59 * रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे। इसके साथ ही अब 101 टी20 में विराट ने 50.77 की औसत से 3,402 रन हो गए हैं। उनके पास प्रारूप में 31 अर्धशतक हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 94 है। उनका स्ट्राइक रेट 137.12 का है। बता दें कि कोहली नवंबर 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं।