Asia Cup 2022: रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की परेशानी तब बढ़ गई जब तेज गेंदबाज आवेश खान बीमार हो गए। कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी। ऐसे में टीम इंडिया के पास तेज गेंदबाज का विकल्प नहीं है। अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने इसे लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि दीपक चाहर को स्कवायड में शामिल क्यों नहीं किया जा सकता और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खिलाया जा सकता?
टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए तीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान के साथ गई थी। चौथे तेज गेंदबाज के विकल्प ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं। चाहर को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है और वह फिलहाल यूएई में ही हैं। ऐसे में आकाश चोपड़ा ने यह बात कही है। रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है।
आकाश चोपड़ा ने आवेश खान के बीमार होने के बाद ट्वीट करके कहा, “भारत ने अगस्त-सितंबर में दुबई में एक टूर्नामेंट के लिए केवल 3 सीमरों को चुनना एक मुश्किल फैसला था … अवेश के बीमार होने के बाद समस्या हमारे सामने है। दीपक चाहर टीम के साथ हैं…क्या वे उन्हें टीम में शामिल नहीं कर सकते? और वह आज पाकिस्तान के खिलाफ खेलें।”
एशिया कप के ग्रुप मैच में आवेश खान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 2 ओवर किए थे उन्हें विकेट जरूर मिला, लेकिन 19 रन खर्चे। इसके अलावा हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में भी उनका प्रदर्शन खराब रहा। 4 ओवर में उन्होंने 53 रन देकर 1 विकेट लिया। अब सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
इसका कारण है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 3 विकेट लिए और 140+ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में उनका प्रदर्शन खराब रहा।