भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अश्विन ने अचानक से ये फैसला किया था जो काफी चौंकाने वाला था, लेकिन 38 साल की उम्र में उन्होंने ये सही फैसला किया और इससे टीम में युवा खिलाड़ियों को भी अवसर प्राप्त होंगे।

अश्विन ने अपने लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलकर कुल 765 विकेट हासिल किए। वो टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450, 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। अश्विन भारत की तरफ से टेस्ट में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं साथ ही डेब्यू टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब जीतने वाले एकमात्र भारतीय बॉलर भी हैं। अश्विन ने कई शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए, लेकिन एक मामले में सचिन से भी आगे रहे।

सचिन से भी आगे रहे अश्विन

सचिन तेंदुलकर ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेलने का कमाल किया था, लेकिन इन टेस्ट मैचों में उन्होंने 19 बार ही प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज (दोनों को मिलाकर) जीतने का कमाल किया था। अश्विन ने जब अपने टेस्ट करियर का समापन किया तब वो इस मामले में सचिन तेंदुलकर से भी आगे रहे। अश्विन ने टेस्ट में 21 बार मैन ऑफ द मैच प्लस प्लेयर ऑफ द सीरीज (दोनों मिलाकर) का खिताब जीतने का कमाल किया।

भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा बार (M.O.M + M.O.S) खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

21 – रवि अश्विन
19 – सचिन तेंदुलकर
15 – राहुल द्रविड़
14 – अनिल कुंबले
13 – विराट कोहली<br>13 – वीरेंद्र सहवाग

बेन स्टोक्स को किया सबसे ज्यादा बार आउट

अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 765 विकेट लिए थे, लेकिन जिस बल्लेबाज को उन्होंने सबसे ज्यादा बार आउट किया वो इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स रहे। अश्विन ने अपने करियर के दौरान क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा 17 बार बेन स्टोक्स को आउट करने का कमाल किया था। उन्होंने डेविड वॉर्नर और लाहिरु थिरिमाने को 14-14 बार अपना शिकार बनाया था।

अश्विन की गेंद पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले टॉप 8 बल्लेबाज

17 – बेन स्टोक्स
14 – डेविड वॉर्नर
14 – लाहिरू थिरिमाने
11 – एलिस्टेयर कुक
9 – जो रूट
9 – जेम्स एंडरसन
9 – डैरेन ब्रावो
9 – टॉम लैथम

इस बीच आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम के बारे में कहा कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ रेस्ट करना चाहिए था। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया और कहा कि बाबर को फॉर्म में आने के लिए क्या कुछ करने की जरूरत है।