भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने शानदार जवाबों के लिए जाने जाते हैं। अश्विन चाहे सोशल मीडिया पर हों या कैमरे के सामने उनके शब्दों का चयन हमेशा अनोखा होता है। हाल ही में अश्विन ने एक क्रिकेट फैन की बातों का शानदार जवाब दिया जिसने पूछा था कि क्या रोहित शर्मा को आरसीबी अगले आईपीएल सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल कर सकता है। अश्विन के हिंदी यूट्यूब चैनल ऐश की बात के एक वीडियो में आरसीबी के एक फैन ने दावा किया कि अगर रोहित शर्मा नीलामी में शामिल होते हैं तो ये टीम उनके लिए पूरी ताकत लगा देगी।

रोहित के लिए रखने होंगे 20 करोड़ रुपये

आरसीबी के फैन ने आगे कहा कि अगर रोहित शर्मा आरसीबी के साथ जुड़ जाते हैं तो फिर उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया जाना चाहिए। उस फैन ने कहा कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली आरसीबी के लिए ओपनिंग करने उतरेंगे तो फिर चिन्नास्वामी में शोर अगल स्तर पर पहुंच जाएगा। वहीं इस सारी बातों के बीच अश्विन ने कहा कि अगर आरसीबी रोहित शर्मा को साइन करना चाहती है तो उसे 20 करोड़ रुपये रखने होंगे। उन्होंने कहा कि अगर आप रोहित शर्मा के लिए जा रहे हैं तो 20 करोड़ रखना पड़ेगा।

आरसीबी फैन – मैं नीलामी में रोहित शर्मा के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा, बस कल्पना कीजिए कि रोहित और कोहली चिन्नास्वामी में ओपनिंग कर रहे हैं।

अश्विन – तो अपने पर्स से 20 करोड़ रुपये भूल जाओ।

यहां पर ध्यान देने वाली बात है कि विराट कोहली अपने आईपीएल करियर की शुरुआत से ही आरसीबी के लिए खेल रहे हैं और अगले सीजन में फ्रेंजाइजी द्वारा रिटेन किए जाने वाले पहले खिलाड़ी होने की संभावना है। अगर आरसीबी रोहित को साइन करने में सफल हो जाती है तो क्रिकेट फैंस रोहित और कोहली की शानदार ओपनिंग जोड़ी को आरसीबी के लिए एक साथ ओपन करते हुए देख सकते हैं।

अभी यह साफ नहीं है कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस अगले आईपीएल सीजन के लिए रिटेन करेगी या नहीं। वह फ्रेंचाइजी के लिए एक करिश्माई खिलाड़ी हैं लेकिन अभी तक उनके रिटेंशन की पुष्टि नहीं हुई है। भले ही रोहित को मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन न किया जाए फिर भी फ्रेंचाइजी उन्हें आरटीएम कार्ड के जरिए वापस ले सकती है। नियमों के अनुसार हर फ्रेंचाइजी को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है जिनमें से एक अनकैप्ड खिलाड़ी होगा। एक फ्रेंचाइजी अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। सभी फ्रेंचाइजी के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है।