भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का वनडे विश्व कप 2023 से पहले टी20 सीरीज छोड़ने का फैसला सही है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने इस प्रारूप में नहीं खेला है। रोहित और कोहली ने आखिरी वनडे सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और दोनों ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया। अब अश्विन ने इन खिलाड़ियों पर बात करते हुए बताया कि वनडे विश्व कप 2023 से पहले रोहित और विराट का टी20 सीरीज को छोड़ने का फैसला क्यों सही है।

वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टी20 सीरीज नहीं खेल रहे कोहली और रोहित

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि 50 ओवर के बाद फिर 20 ओवर का क्रिकेट खेलना आसान नहीं होता और मानसिकता में पूरी तरह से बदलाव आ जाता है। कोहली और रोहित अपने खेल को काफी अच्छी तरह से जानते हैं क्योंकि दोनों लंबे समय से खेल रहे हैं। दोनों ने अब तक टी20 में नहीं खेलने का फैसला जो फैसला किया है वो वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से काफी अच्छा है और सही निर्णय है। दोनों खिलाड़ी अपने अनुभव का उपयोग कर रहे हैं और वनडे वर्ल्ड कप अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं जो बिल्कुल सही बात है।

आर अश्विन ने भारतीय बल्लेबाजी को लेकर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप की गेंदबाजी को लेकर उन्होंने अपनी बात सामने रखी। उन्होंने कहा कि हम सभी स्पिनरों को जानते हैं। हमारे पास कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल हैं जबकि स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल हमारे पास बैकअप के रूप में मौजूद हैं। तेज गेंदबाजों की बात करें तो हमारे पास मो. सिराज, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह ने हालांकि पिछले 11 महीनों से नहीं खेला है, लेकिन वो फिट हो चुके हैं और लय में भी हैं। वहीं 50 ओवर के प्रारूप में भी सिराज ने अच्छा किया है तो मुझे नहीं लगता है कि हम उनसे आगे देख सकते हैं और उनका चयन स्वाभाविक है।