भारतीय टेस्ट टीम के ‘जय-वीरू’ ने रेड बॉल क्रिकेट में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है और अब यह जोड़ी कुंबले और भज्जी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक कदम दूर है। दरअसल, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाली यह दूसरी भारतीय जोड़ी बन गई है। इससे पहले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी भी भारत के लिए टेस्ट में 500 से अधिक विकेट ले चुकी है।
कुंबले-भज्जी के रिकॉर्ड पर है नजर
अश्विन और जडेजा के पास अब कुंबले और भज्जी के रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में एकसाथ खेलते हुए भारत के लिए 501 विकेट लिए हैं। अश्विन-जडेजा सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरी टेस्ट के आखिरी अगर 2 विकेट चटका देते हैं तो इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत है।
अश्विन-जडेजा ने 49 टेस्ट खेले हैं साथ में
आपको बता दें कि आर अश्विन और रविंद्र जडेजा साथ में 49 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 500 विकेट पूरे किए। इसमें 274 विकेट अश्विन के नाम हैं तो वहीं जडेजा के नाम 226 विकेट हैं। यह दिखाता है कि दोनों गेंदबाजों की इस उपलब्धि में लगभग बराबरी की हिस्सेदारी रही है। अश्विन-जडेजा ने 32 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।
कुंबले और भज्जी ने एकसाथ खेले हैं 54 विकेट
वहीं हरभजन सिंह और अनिल कुंबले की जोड़ी ने 54 टेस्ट मैच एकसाथ खेले हैं, जिसमें उनके नाम 501 विकेट दर्ज हैं। इसमें 281 विकेट अनिल कुंबले ने और 220 विकेट हरभजन सिंह ने लिए हैं। भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली तीसरी जोड़ी बिशन सिंह बेदी और बीएस चंद्रशेखर की है। इसमें बेदी ने 184 और बीएस चंद्रशेखर ने 184 विकेट लिए हैं।