दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने महज 25 साल की उम्र में संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और टेनिस को भारी मन से साथ अलविदा कह दिया है। उनके इस वीडियो पर भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

यह फैसला चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि एश्ले बार्टी इस वक्त अपने करियर के ऊफान पर थीं। उन्होंने इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रचा था। उन्होंने पिछली तीन साल में अपने करियर के तीन ऐतिहासिक ग्रैंड स्लैम जीते हैं। सबसे पहले 2019 में उन्होंने फ्रेंच ओपन फिर 2021 मे विम्बलडन और इसी साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता था।

बार्टी ने 23 मार्च की सुबह अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपने संन्यास की जानकारी दी। इस वीडियो में वह अपनी दोस्त केसी के साथ बातचीत कर रही हैं। इस वीडियो में उनके इस फैसले की जानकारी देते हुए आंसू भी नहीं रुक पाए। भारतीय स्टार सानिया मिर्जा ने भी एश्ले के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि,’Congratulations…आप औरों के लिए एक प्रेरणा हैं, गुडलक मेट!’

एश्ले बार्टी ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, “टेनिस से संन्यास की घोषणा करते हुए आज का दिन मेरे लिए कठिन और भावुकता से भरा है। मुझे नहीं पता था कि इस खबर को आपके साथ कैसे शेयर करूं इसलिए मैंने अपनी दोस्त केसी डेलाक्वा से मदद करने के लिए कहा। इस खेल ने मुझे जो कुछ भी दिया है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और गर्व महसूस कर रही हूं। इस सफर में मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद।”

एश्ले के करियर पर एक नजर

एश्ले बार्टी ने 2014 में महज 16 वर्ष की उम्र में ही सीनियर टेनिस खेलना शुरू किया। 2014 यूएस ओपन में वह हार गईं। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट की ओर जाने का मन बना लिया। 2016 में उन्होंने दोबारा टेनिस में वापसी की और 2017 में उन्होंने मलेशियाई ओपन के रूप में अपना पहला WTA टाइटल जीता।

आज वह दिन है जब उनके नाम तीन ग्रैंडस्लैम के अलावा WTA के 15 सिंगल्स और 12 डबल्स टाइटल हैं। एश्ले मौजूदा वक्त में दुनिया की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी हैं। ऐसे मौके पर टेनिस छोड़ने का उनका फैसला थोड़ा हैरानी भरा है। एश्ले लगातार 114 हफ्ते तक शीर्ष खिलाड़ी बनी रहीं। वह लगातार सर्वाधिक दिन तक नंबर एक स्थान पर रहने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी हैं।