एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से 2 जुलाई 2023 के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाना है। हालांकि, इसके पहले ही इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का चौंकाने वाला बयान आया है। जेम्स एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 973 विकेट ले चुके हैं।

जेम्स एंडरसन ने अपने करियर में अब तक 180 टेस्ट में 686, 194 वनडे इंटरनेशनल में 269 और 19 टी20 इंटरनेशनल में 18 विकेट लिए हैं। इतना अनुभवी गेंदबाज होने के बावजूद लगता है कि बर्मिंघम के एजबेस्टन की पिच देखकर उनका धैर्य जवाब देता दिख रहा है। उन्होंने कहा है कि यदि सीरीज के अन्य मुकाबलों में भी ऐसी ही पिचों का इस्तेमाल किया गया तो वह बहुत कुछ नहीं कर पाएंगे।

एशेज सीरीज के शुरुआती मैच सपाट पिच पर नाराजगी जताते हुए जेम्स एंडरसन ने कहा कि अगर बची हुए सीरीज में इसी तरह की पिचों का इस्तेमाल किया जाएगा तो वह अपनी टीम के लिए कारगर नहीं हो पाएंगे। सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि इंग्लैंड चाहता है कि उन्हें तेज गेंदबाजों के मुफीद सपाट पिच मिलें, ताकि उनकी आक्रामक खेल शैली में मदद मिल सके।

मेरे लिए ‘क्रिप्टोनाइट’ की तरह थी एजबेस्टन की पिच: जेम्स एंडरसन

हालांकि, जेम्स एंडरसन का कहना है कि पहले टेस्ट की पिच उनके लिए ‘क्रिप्टोनाइट’ (खराब पिच) की तरह थी। उन्होंने कहा, ‘अगर सारी पिचें इसी तरह की होंगी तो मैं एशेज सीरीज में बहुत ज्यादा कुछ नहीं कर पाऊंगा। पिच मेरे लिए ‘क्रिप्टोनाइट’ की तरह थी। उस पिच पर कोई स्विंग नहीं थी, रिवर्स स्विंग नहीं थी, कोई सीम मूवमेंट नहीं था, कोई उछाल नहीं था और कोई तेजी भी नहीं थी।’

सबकुछ आजमाने के बावजूद कुछ नहीं हुआ: जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन ने ‘द टेलीग्राफ’ कहा, ‘मैंने इतने वर्षों तक अपने कौशल को निखारने की कोशिश की है, ताकि मैं किसी भी तरह की परिस्थितियों में गेंदबाजी कर पाऊं, लेकिन मैंने सबकुछ आजमाया। इसके बावजूद कोई अंतर नहीं पड़ा। मुझे लगता जैसे मैं बहुत मुश्किल जंग लड़ रहा हूं।’