एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले के लीड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के बीच गहमागहमी देखने को मिली। मोईन अली की गेंद पर आउट होने के बाद स्मिथ पवेलियन की तरफ लौट रहे तभी बेयरस्टो ने कुछ कहा। इससे स्मिथ काफी नाराज दिखे और बेयरस्टो से पूछा, क्या कहा? स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।
अपना 100वां टेस्ट खेल रहे स्टीव स्मिथ दूसरी पारी में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली की गेंद पर बेन डकेट ने कैच पकड़ा। स्काई स्पोर्ट्स की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में स्मिथ और बेयरस्टो के बीच क्या बातचीत हुई यह सुना जा सकता है। बेयरस्टो ने कहा, ” मिलते हैं स्मज।” इसका स्मिथ ने जवाब दिया, “क्या बोले दोस्त?” इसके बाद गुस्से में उन्होंने कहा, ” हे।” फिर बेयरस्टो ने जवाब दिया, “मैंने कहा चीयर्स, फिर मिलते हैं।”
ऑस्ट्रेलिया के पास 142 रन की बढ़त
स्मिथ, डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन के विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में फिलहाल 4 विकेट खो दिए हैं। टीम ने 4 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। उसके पास 142 रन की बढ़त हो गई है। ट्रेविस हेड 18 और मिचेल मार्श 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मोईन अली ने 2 विकेट लिए हैं। इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने 1-1 विकेट लिया है।
पैट कमिंस ने 6 विकेट लिए
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के 263 रन के जवाब में मेजबान टीम 237 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 18 ओवर में 91 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड में पहली बार एक पारी में पांच विकेट लिए। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने 80 रन की पारी खेली। वहीं जेक क्रॉली ने 33, मार्क वुड ने 8 गेंद पर 24 और मोईन अली ने 21 रन बनाए। कमिंस के अलावा मिचल स्टार्क ने 2, मिचेल मार्श और टॉड मर्फी ने 1-1 विकेट लिया।