एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी का जॉनी बेयरस्टो को स्टंप आउट करना चर्चा में बना हुआ है। कैमरन ग्रीन के बाउंसर को छोड़ने के बाद बेयरस्टो क्रीज से बाहर निकले और कैरी ने गेंद स्टंप पर मार दिया। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज के स्टंप होने पर विवाद हो गया है। इस तरह से बल्लेबाज को आउट करना चाहिए या नहीं इसे लेकर सवाल हो रहा है। खेल भावना को लेकर सवाल हो रहा है।
इस बीच नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करने को लेकर आलोचना का सामना कर चुके टीम इंडिया से स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो के विवादित विकेट पर ट्वीट किया है। उन्होंने एलेक्स कैरी का समर्थन किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर की सजगता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि खेल भावना की दुहाई देने के बजाय खिलाड़ी की खेल की समझ को लेकर तारीफ करनी चाहिए।
रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट करके क्या कहा?
रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट करके कहा, ” हमें एक बात स्पष्ट रूप से समझना चाहिए। टेस्ट मैच में कीपर कभी इतनी दूर से स्टंप्स पर गेंद नहीं मारेगा जब तक कि उसने या उसकी टीम तबतक ऐसा नहीं करेगी जबतक उन्होंने इसपर ध्यान न दिया हो कि बेयरस्टो की तरह गेंद छोड़ने के बाद बल्लेबाज बार-बार क्रीज से बाहर निकल रहा हो । हमें खेल भावना की दुहाई देने के बजाय खिलाड़ी के खेल की समझ को लेकर सराहना करनी चाहिए।”
कैरी ने बेयरस्टो को स्टंप करके कोई गलती नहीं की
आईसीसी की प्लेइंग कंडिशन रूल 20.1.2 के अनुसार कैरी ने बेयरस्टो को स्टंप करके कोई गलती नहीं की। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 43 रन से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान बेन स्टोक्स की 155 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन इसपर पानी फिर गया। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 370 रन का टारगेट दिया था। इंग्लैंड की टीम 327 रन पर सिमट गई।