एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में भी शानदार शुरुआत की। हालांकि, उसके ओपनर डेविड वार्नर लगातार दूसरे मैच में नर्वस नाइंटीज (90s) का शिकार हो गए। पवेलियन लौटते समय वह काफी हताश दिख रहे थे। उन्होंने पवेलियन लौटने के दौरान अपने ग्लव्स एक नन्हें फैन को दे दिए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि नन्हा फैन अपने स्टार क्रिकेटर के ग्लव्स पाकर खुशी से फूला नहीं समा रहा है। उसने ग्लव्स को अपने सीने से चिपका रखा था। दूसरा एशेज टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान में 16 दिसंबर 2021 से शुरू हुआ। यह पिंक बॉल यानी डे-नाइट टेस्ट मैच है।
पहले दिन 89 रन ओवर्स का खेल हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने 89 ओवर में 2 विकेट पर 221 रन बनाए। खेल खत्म होने के समय मार्नस लाबुशेन 95 और स्टीव स्मिथ 18 रन बनाकर नाबाद थे। इस मैच में पैट कमिंस बाहर हैं। इस कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया मार्कस हैरिस और डेविड वार्नर ने पारी की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब हुई। उसने 4 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने जोस बटलर के हाथों मार्कस हैरिस को कैच करा दिया।
जोस बटलर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने दाहिनी ओर छलांग लगाते हुए मार्कस का कैच लपका। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बटलर के कैच लपकने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है।
हैरिस 3 रन ही बना पाए। इसके बाद डेविड वार्नर ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की। वार्नर जब 95 रन के स्कोर पर थे, तब बेन स्टोक्स की गेंद पर उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने कैच कर लिया। वार्नर की जगह कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आए।
इससे पहले इंग्लैंड टीम में वापसी करने वाले जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले सत्र में दबाव बनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। डेविड वार्नर इंग्लैंड के तेज आक्रमण को झेलते हुए लंच के समय तक 72 गेंद में 20 और मार्नस लाबुशेन ने 54 गेंद में 16 रन बनाए थे। इस बीच डेविड वार्नर को भी 8वें ओवर में जीवनदान मिला। उस समय तक 28 गेंद में एक रन ही बना पाए थे। उन्हें टीवी अंपायर ने संशय का लाभ दिया।
मैच शुरू होने से पहले के नाटकीय घटनाक्रम में टॉस से तीन घंटे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि पैट कमिंस नहीं खेल सकेंगे। कमिंस बुधवार रात एक रेस्तरां में डिनर के दौरान कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति के करीबी संपर्क में आ गए थे। हालंकि, उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ पिछले तीन टेस्ट में तीसरे कप्तान हैं। दक्षिण अफ्रीका में 2018 में केपटाउन टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़खानी मामले में स्मिथ को कप्तानी गंवाने के साथ दो साल का प्रतिबंध भी झेलना पड़ा था।
टिम पेन ने चार साल पहले एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का मामला प्रकाश में आने के बाद पिछले महीने कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद तेज गेंदबाज कमिंस को बागडोर सौंपी गई। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहला एशेज टेस्ट नौ विकेट से जीता था।