इंग्लैंड में खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज 2023 में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पूरी तरह से हावी दिख रहे हैं। लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में वॉर्नर को ब्रॉड ने कैच आउट करवाया था और एक बार फिर से दूसरी पारी में भी वॉर्नर के लिए वो बुरे सपने की तरह साबित हुए। ब्रॉड ने दूसरी पारी में भी वॉर्नर को जमने का मौका नहीं दिया और स्लिप में कैच आउट करवा दिया। पहली पारी में वॉर्नर ने 4 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में तो वो सिर्फ एक ही रन पर निपट गए। दोनों पारियों में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर डेविड वॉर्नर का कैच जैक क्राउली ने ही लपका।

टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर को 17वीं बार स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया आउट

टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को 17वीं बार आउट करने का कमाल किया और उन्होंने मैक्लम मार्शल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मार्शल ने टेस्ट क्रिकेट में ग्राहम गूच को 16 बार आउट किया था और अब ब्रॉड उनसे ऊपर आ गए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में किसी एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में ब्रॉड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वॉल्श की बराबरी कर ली।

एंब्रोस ने माइक आर्थटन को 17 बार जबकि वॉल्श ने भी आर्थटन को ही टेस्ट क्रिकेट में इतनी ही बार आउट किया था। अब ब्रॉड ने वॉर्नर को 17 बार आउट करते हुए इन दोनों की बराबरी कर ली और क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में किसी एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में इन दोनों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में पहले नंबर पर ग्लेन मैक्ग्रा हैं जिन्होंने माइक आर्थटन को 19 बार अपना शिकार बनाया था तो वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज एलेक बेडसर हैं जिन्होंने 18 बार आर्थर मॉरिस को आउट किया था। इन दोनों के बाद तीसरे स्थान पर ब्रॉड, एंब्रोस और वॉल्श हैं।

टेस्ट में एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

19 – ग्लेन मैक्ग्रा बनाम माइक आर्थटन
18 – एलेक बेडसर बनाम आर्थर मॉरिस
17 – कर्टली एम्ब्रोस बनाम माइक आर्थटन
17 – स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम डेविड वार्नर
17 – कर्टनी वॉल्श बनाम माइक आर्थटन
16 – मैल्कम मार्शल बनाम ग्राहम गूच