एशेज टेस्ट सीरीज 2023 का तीसरा मैच लीड्स में खेला जा रहा है और इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए और कैमरन ग्रीन, जोस हेजलवुड और नाथन लियोन को ड्रॉप किया। नाथन लियोन दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा थे, लेकिन इंजरी की वजह से वो पहले ही एशेज टेस्ट सीरीज 2023 से बाहर हो गए थे। इन तीनों की जगह प्लेइंग इलेवन में मिचेल मार्श, स्कॉट बोलैंड और टॉड मर्फी को शामिल किया गया।

डेविड वॉर्नर को स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया आउट

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की प्रतिद्वंदिता जग-जाहिर है। खास तौर पर इंग्लैंड की धरती पर वॉर्नर ब्रॉड के खिलाफ नहीं चल पाते और एक बार फिर से लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में भी ऐसा ही हुआ। इस मैच में वॉर्नर उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग के लिए उतरे, लेकिन उनका बल्ला नहीं चल पाए। उन्होंने 5 गेंदों पर एक चौके की मदद से 4 रन बनाए, लेकिन पहली पारी के पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर अपना कैच स्लिप में जैक क्राउली के हाथों में थमा बैठे।

टेस्ट क्रिकेट में यह 16वां मौका था जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया। टेस्ट प्रारूप में स्टुअर्ट ब्रॉड ने अब तक डेविड वॉर्नर का विकेट सबसे ज्यादा बार लिया और उन्होंने इस बार अपने रिकॉर्ड में और सुधार किया। ब्रॉड ने वॉर्नर को अब तक 29 टेस्ट मैचों में कुल 16 बार आउट किया है (यह आंकड़े एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के लीड्स टेस्ट की पहली पारी तक के हैं)।

ब्रॉड ने कर ली मैल्कम मार्शल की बराबरी

टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में ब्रॉड ने अब मैल्कम मार्शल की बराबरी कर ली। मैल्कम मार्शल ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा बार इंग्लैंड के बल्लेबाज ग्राहम गूच को 16 बार आउट किया था। अब ब्रॉड और मार्शल टेस्ट क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में ओवरऑल संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। टेस्ट में किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में पहले नंबर पर ग्लेन मैक्ग्रा हैं जिन्होंने माइक आर्थटन को 17 मैचों में 19 बार आउट किया था।