इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के पांचवें मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ जैसे ही 2 विकेट लिए उन्होंने एक ही नहीं दो-दो मामलों में इतिहास रच दिया। ब्रॉड एशेज इतिहास में इंग्लैंड की तरफ से 150 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले तेज गेंदबाज बने साथ ही साथ किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भी पहले इंग्लिश गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। कमाल की बात यह रही कि उन्होंने यह कमाल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही किया। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने।
एशेज में 150 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दो विकेट जैसे ही लिए उन्होंने एशेज में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। एशेज में इससे पहले 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा थे। इन दोनों के बाद ऐसा कमाल करने वाले ब्रॉड तीसरे गेंदबाज बने, लेकिन इंग्लैंड की तरफ से यह उपलब्धि हासिल करने वाले वो पहले गेंदबाज बन गए। एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाद शेन वॉर्न थे जिन्होंने 195 विकेट लिए थे और इसके बाद दूसरे नंबर पर 157 विकेट लेकर ग्लेन मैक्ग्रा दूसरे नंबर पर हैं। वहीं ब्रॉड के नाम पर अब 151 विकेट खबर लिखे जाने तक हो गए थे। अगर वो 7 विकेट और ले लेते हैं तो वो मैक्ग्रा को पीछे छोड़ देंगे।
एशेज में 150 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
195 विकेट – शेन वार्न
157 विकेट – ग्लेन मैक्ग्रा
151 विकेट – स्टुअर्ट ब्रॉड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 150 विकेट ब्रॉड ने किए पूरे
टेस्ट क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले ब्रॉड पांचवें गेंदबाज बने, लेकिन इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट प्रारूप में वो ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने। एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर शेन वॉर्न हैं जबकि दूसरे नंबर पर डेनिस लिली हैं जबकि कर्टली एम्ब्रोस तीसरे स्थान पर हैं।
एक टीम के विरुद्ध टेस्ट में 150 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
195 विकेट – शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
167 विकेट – डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
164 विकेट – कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड
157 विकेट – ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
151 विकेट – स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया (खबर लिखे जाने तक)