एशेज 2023 के 5वें और आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि वनडे क्रिकेट से संन्यास से यू-टर्न लेकर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने की उनकी कोई योजना नहीं है। इसके बजाय वह मैदान से दूर रहने के दौरान घुटने की चोट पर ध्यान देंगे। वह सर्जरी पर विचार कर रहे हैं। स्टोक्स ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में इंग्लैंड को सफलता दिलाने में मदद की थी।
यही कारण है कि उम्मीद की जा रही थी कि 32 वर्षीय बेन स्टोक्स एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास के फैसले को वापस लेंगे। इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि वह 50 ओवर के क्रिकेट से रिटायर्ड हैं। वह गुरुवार से ओवल में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के बाद ब्रेक लेने पर विचार कर रहे हैं। बता दें कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के चैंपियन बनने में स्टोक्स ने अहम भूमिका निभाई थी।
छुट्टी पर जाने के बारे में सोच रहे स्टोक्स
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट से पहले स्टोक्स ने कहा, ” मैं संन्यास ले चुका हूं। मैं इस मैच के बाद छुट्टी पर जाने के बारे में सोच रहा हूं।” साल की शुरुआत में इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान स्टोक्स के घुटने में चोट लग गई थी। वह इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए सिर्फ दो मैच ही खेल पाए थे। दिग्गज ऑलराउंडर ने एशेज सीरीज के दौरान बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्होंने हेडिंग्ले और ओल्ड ट्रैफर्ड में पिछले दो टेस्ट के दौरान गेंदबाजी नहीं की। इस सप्ताह साउथ लंदन में भी वह गेंदबाजी करते नजर नहीं आएंगे।
घुटने की समस्या के कारण गेंदबाजी करने में असमर्थ
स्टोक्स ने इस तथ्य को स्वीकार किया कि वह अपने घुटने की समस्या के कारण गेंदबाजी करने में असमर्थ हैं। वह विचार कर रहे हैं कि एशेज के पूरा होने पर सर्जरी कराई जाए या नहीं। इंग्लैंड की अगली टेस्ट सीरीज 2024 की शुरुआत में खेलना है। टीम भारत दौरे पर आएगी। उन्होंने कहा, ” इसका मैं निवारण चाहता हूं। मैंने क्रिकेट के बीच में ही विशेषज्ञों से मुलाकात की है। मुझे लगता है कि अब डॉक्टर के साथ गंभीरता से विचार करने का अच्छा समय है। क्या किया जाए कि मैं बगैर चिंता गेंदबाजी कर सकूं। हम छुट्टी के दौरान बातचीत करेंगे।”