लीड्स टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर इस समय टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही है। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने भी साफ कर दिया कि वह ओपनिंग की जगह के लिए विकल्प ढूंढ रहे हैं। इस बीच डेविड वॉर्नर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिससे यह साफ लग रहा है कि दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस फॉर्मेट को अलविदा कहने जा रहा है।
कैंडी ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
वॉर्नर की पत्नी कैडी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं। वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम की आधिकारिक टी शर्ट में नजर रहे थे। तस्वीर के कैप्शन में वॉर्नर ने लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट टीम के साथ टूर करते हुए हमारे एक युग का अंत हो गया। यह हमेशा मजेदार रहा है। मैं और हमारी गर्ल गैंग हमेशा आपके समर्थक रहेंगे। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं डेविड वॉर्नर।’
वॉर्नर ने किया था टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
वॉर्नर की इस पोस्ट पर फैंस उन्हें रिटायरमेंट की बधाई दे रहे हैं। कई फैंस यह मान चुके हैं कि वॉर्नर ने टेस्ट फॉर्मेट अलविदा कह दिया है।डेविड वॉर्नर पहले भी अपने रिटायरमेंट को लेकर बात कर चुके हैं। वॉर्नर ने तब कहा था कि जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान संन्यास ले लेंगे। यह उनका घरेलू मैदान है। वे इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं।
टेस्ट करियर में वॉर्नर का आंकड़ा
डेविड वॉर्नर का अब तक का टेस्ट करियर शानदार रहा है। उन्होंने 107 टेस्ट मैचों में 8343 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर ने 3 दोहरे शतक, 25 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। उनका टेस्ट इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 335 रन रहा है। इस फॉर्मेट में वॉर्नर चार विकेट भी ले चुके हैं।