टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पिछले साल भर से भारतीय प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उनका प्रदर्शन इसके आड़े आ रहा है बल्कि टीम कॉम्बिनेशन और मैनेजमेंट के एक्सपेरिमेंट के चलते वो कभी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो कभी बाहर होते हैं। इस बीच अर्शदीप ने खुद इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के बाद अर्शदीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर के मजे लेते हुए इस सवाल पर प्रतिक्रिया दी।

क्या कहा अर्शदीप ने ?

पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अर्शदीप से जब उनसे टीम से बाहर रहने और अंदर आने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “जिस तरह मैं टीम से अंदर-बाहर होता रहता हूं, ठीक उसी तरह मेरी गेंद भी अंदर- बाहर होती रहती है, इसलिए मुझे इसमें काफी मजा आ रहा है।”

6 गेंद में 26 रन की थी जरूरत, सिर्फ 3 रन से नॉकआउट मुकाबला हार गई मैक्सवेल की टीम; पैसा वसूल रहा मैच

अर्शदीप ने आगे कहा कि मेरा काम हमेशा तैयार रहना है, मुझे जब भी खेलने का मौका मिलेगा तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ ही देने का प्रयास करूंगा। मेरा लक्ष्य इस सफर को एन्जॉय करना और वर्तमान में बने रहना है। मैं केवल उन चीजों पर ध्यान देता हूं जो मेरे कंट्रोल में हैं, बाकी की चिंता मुझे नहीं करनी चाहिए।

2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अर्शदीप की जगह अस्थिर

बता दें कि अर्शदीप सिंह 2024 टी20 वर्ल्ड के बाद से प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह को पक्की नहीं रख पाए हैं। मैनेजमेंट उन्हें कभी प्लेइंग इलेवन में अंदर रखता है तो कभी बाहर रखा जाता है। भारत ने 2025 में 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिनमें से अर्शदीप केवल 13 मैच में ही खेल पाए। इस फॉर्मेट में प्रभावशाली रिकॉर्ड होने के बावजूद उन्हें एशिया कप के अधिकतर मैचों में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी।

नई गेंद के स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं अर्शदीप

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में 34 रन देकर 1 विकेट लिया। विकेट के मामले में अर्शदीप भले कल के मैच में कुछ खास नहीं कर पाए हों, लेकिन इस मैच में उन्होंने एकबार फिर डेथ ओवर्स में अपनी काबिलियत दिखाई। अर्शदीप ने नई गेंद से भी बेहतरीन गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड की पारी की दूसरी ही गेंद पर कॉनवे का विकेट ले लिया था।

अर्शदीप टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने अब तक 73 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 111 विकेट लिए हैं, जो इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे अधिक हैं।