Arjun Tendulkar Ranji Trophy Debut: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) में गोवा (Goa) के लिए शानदार डेब्यू किया। 23 साल के बाएं हाथ के इस क्रिकेटर ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले ही मैच में शतक जड़ दिया।
अर्जुन तेंदुलकर ने 178 गेंद पर पूरा किया शतक (Sachin Tendulkar Scored Century on 178 balls)
राजस्थान और गोवा (Rajasthan vs Goa) के बीच मंगलवार से खेले जा रहे मैच में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) 201 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे और शानदार बल्लेबाजी की। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 4 रन पर बल्लेबाजी कर रहे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने दूसरे दिन शतक 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 178 गेंद पर पूरा किया। उनके अलावा गोवा के लिए सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudesai) ने भी शतक जड़ा है। दोनों को बीच 200 से ज्यादा की साझेदारी हो गई।
34 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने डेब्यू पर जड़ा था शतक (Sachin Tendulkar Scored Century on Ranji Debut)
साल 1988 में दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने गुजरात के खिलाफ मुंबई (Mumbai) के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच (Ranji Trophy Debut Match) में 15 साल की उम्र में शतक बनाया था। 34 साल बाद अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने रणजी डेब्यू पर शतक जड़ा है। इस साल की शुरुआत में पर्याप्त मौका न मिलने पर मुंबई क्रिकेट (Mumbai) से नाता तोड़ने के बाद अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गोवा का रुख किया।
अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल में डेब्यू का इंतजार (Arjun Tendulkar awaits debut in IPL)
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई के लिए दो मैच खेले थे, जिसके बाद उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) ने खरीदा। वह पिछले दो साल से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है। पिछले साल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें 30 लाख में खरीदा था।