Arjun Tendulkar jemimah Rodrigues: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के लिए यह साल बहुत खास रहा था। उन्होंने पहले रणजी ट्रॉफी में कमाल दिखाया और फिर आईपीएल में डेब्यू किया। इन दिनों वह मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई अपनी बचपन की दोस्त और टीम इंडिया की स्टार क्रिकेट जेमिमा रोड्रिग्स से।

जेमिमा से मिले अर्जुन तेंदुलकर

रोड्रिग्स ने सोसल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वह अर्जुन तेंदुलकर और कोच प्रशांत शेट्टी के साथ नजर आ रही हैं। जेमिमा और अर्जुन ने पैड्स पहने हुए थे जिसे देखकर समझ आ रहा था कि दोनों बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। इस तस्वीरे के कैप्शन में जेमिमा ने लिखा, ‘अंडर12 से लेकर अब तक हम काफी दूर तक साथ आए हैं।’

रोड्रिग्स बांग्लादेश के लिए रवाना होंगी

जेमिमा रोड्रिग्स जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ तीन मैचों की T20I और वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश के लिए रवाना होगी। वहीं दूसरी ओर, अर्जुन तेंदुलकर आगामी घरेलू सीजन के लिए तैयारी कर रहे हैं। पिछले साल अर्जुन तेंदुलकर ने चंडीगढ़ जाकर युवराज सिंह के पिता और पूर्व भारतीय क्रिकेट योगराज सिंह के साथ अभ्यास किया था। 23-वर्षीय क्रिकेटर ने अपने करियर में अब तक 27 घरेलू मैच खेले हैं और इस दौरान 35 विकेट लिए हैं।

वहीं बात करें तो जेमिमा की तो महिला प्रीमियर लीग में उन्हें बड़ी रकम खर्च करके दिल्ली कैपिटल्स ने खऱीदा था। यह टीम फाइनल में पहुंची थी। हालांकि वह उन्हें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था।