Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के छठे चरण के मुकाबले में महाराष्ट्र ने जलज सक्सेना की घातक गेंदबाजी के दम पर गोवा की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में गोवा के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन काफी खराब रहा। अर्जुन बैटिंग में कुछ खास नहीं कर पाए हालांकि गेंदबाजी के मोर्चे पर वो थोड़े सफल जरूर रहे।
गोवा और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मैच में गोवा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और पहली पारी में ये टीम 209 के स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद महाराष्ट्र ने पहली पारी में 350 रन बनाए और 141 रन की बढ़त ली। दूसरी पारी में गोवा ने 248 रन बनाए और 107 रन की लीड ली और महाराष्ट्र को जीत के लिए 108 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में महाराष्ट्र ने 2 विकेट पर 109 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया।
सरफराज बने प्लेयर ऑफ द मैच, मुशीर की घातक गेंदबाजी; सिराज की टीम को मिली 9 विकेट से हार
अर्जुन तेंदुलकर का साधारण प्रदर्शन
इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी टीम के लिए पहली पारी में 4 रन जबकि दूसरी पारी में एक रन बनाए तो वहीं उन्होंने पहली पारी में महाराष्ट्र के खिलाफ 12 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया गया। गोवा के लिए पहली पारी में स्नेहल कौथंकर ने सबसे बड़ी 73 रन की पारी खेली जबकि दूसरी पारी में गोवा के लिए अभिनव थरेजा ने 109 रन जबकि दर्शन मिसाल ने 65 रन की पारी खेली।
जलज सक्सेना ने लिए 11 विकेट
गोवा के खिलाफ महाराष्ट्र के गेंदबाज जलज सक्सेना ने कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने पहली पारी में 34 ओवर में 79 रन देकर 6 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 42 ओवर में 81 रन देकर 5 विकेट लिए। जलज ने इस मैच में कुल 11 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। इसके अलावा महाराष्ट्र के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 66 रन जबकि सौरभ नवाले ने 105 रन की पारी खेली। वहीं इस टीम के लिए दूसरी पारी में अर्शीन कुलकर्णी ने नाबाद 52 रन की पारी खेलते हुए सौराष्ट्र को जीत दिला दी।
