Arjun Tendulkar Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई मुंबई के बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक के साथ हुई। अर्जुन इन दिनों अपने क्रिकेट करियर का संवारने में लगे हैं, लेकिन उन्हें भारतीय टीम के लिए अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है।

6 फुट 3 इंच लंबे हैं अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और बाएं हाथ के ही निचले क्रम के बल्लेबाज हैं। अर्जुन तेंदुलकर को उनकी लंबाई की वजह से भी तेज गेंदबाज बनने में बड़ी मदद मिली और वो मैदान पर इसका फायदा भी उठाते हुए नजर आते हैं। एक तरफ जहां सचिन तेंदुलकर की हाइट 5 फुट 5 इंच है तो वहीं अर्जुन तेंदुलकर की लंबाई 6 फुट 3 इंच हैं।

अर्जुन का क्रिकेट करियर

अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 17 विकेट लिए हैं और 532 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 120 रन है जबकि गेंदबाजी में बेस्ट प्रदर्शन 112 रन देकर 6 विकेट रहा है। उन्होंने 18 लिस्ट ए मैचों में 25 विकेट लिए हैं और 102 रन बनाए हैं जबकि 24 टी20 मैचों में उन्होंने 27 विकेट लिए हैं और 119 रन बनाए हैं।

सारा से 2 साल छोटे हैं अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर की दूसरी संतान हैं और उनकी बड़ी बहन सारा तेंदुलकर हैं। सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था जबकि अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सितंबर 1999 को हुआ था। यानी अर्जुन अपनी बड़ी बहन सारा से उम्र में 2 साल छोटे हैं। अर्जुन अभी 25 साल के हैं जबकि सारा 27 साल की हैं। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की नई पारी: गेंद नहीं दिल से किया क्लीन बोल्ड, सानिया चंडोक संग हुई सगाई; बिजनेस फैमिली से जुड़ी हैं मंगेतर