विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025-26 के दूसरे चरण के मुकाबले में गोवा को हिमाचल प्रदेश पर 8 रन से शानदार जीत मिली। हालांकि इस मैच में टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन फीका रहा, लेकिन कप्तान दीपराज गांवकर के ऑलराउंड प्रदर्शन और ललित यादव के शतक ने टीम को जीत दिलाई।
गोवा और हिमाचल प्रदेश के बीच हुए मैच में हिमाचल ने टॉस जीता था और फिर बॉलिंग करने का फैसला किया था। इसके बाद गोवा ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बनाए। इसके जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम ने 49.3 ओवर में 9 विकेट पर 277 रन बनाए और 8 रन के मामूली अंतर से इस टीम को हार मिली।
खूब पिटे अर्जुन तेंदुलकर
हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 6 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 9.70 की इकानॉमी रेट से 58 रन लुटाए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। वहीं कप्तान दीपक गांवकर ने 10 ओवर में 50 रन देकर 5 विकेट हासिल किए जबकि वासुकी कौशिक ने 2 सफलता हासिल की। इसकेअलावा शुभम देसाई और दर्शन मिसाल को एक-एक विकेट मिले।
WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच के बाद अंकतालिका, भारत-पाकिस्तान का ऐसा है हाल
ललित यादव ने खेली शतकीय पारी
गोवा के लिए ललित यादव ने 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली जबकि कप्तान दीपराज गांवकर ने 48 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से तेज 71 रन की पारी खेली जबकि सुयश प्रभूदेशाई ने 51 रन बनाए। हिमाचल प्रदेश के लिए पुखराज मान ने 126 रन की शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं इस टीम के लिए रोहित कुमार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
