Muahtaq Ali Trophy 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ लीग मुकाबले में गोवा के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया। ये इस टूर्नामेंट में गोवा का छठा लीग मैच है और पिछले 5 मैचों में इस टीम ने 3 मैचों में जीत दर्ज की थी जबकि 2 मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

जम्मू-कश्मीर के खिलाफ गोवा की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक ही बदलाव किया गया और अर्जुन तेंदुलकर की जगह टीम में शुभमन तारी को शामिल किया गया। इसके अलावा टीम में किसी अन्य तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। अर्जुन तेंदुलकर का पिछले 5 मैचों में गोवा के लिए प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

अर्जुन तेंदुलकर ने 5 मैचों में लिए थे 8 विकेट

अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए खेले पिछले 5 मैचों में कुल 8 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने 98 गेंदें फेंकी और कुल 127 रन दिए थे। इन मैचों में अर्जुन तेंदुलकर का बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 3 विकेट रहा था। यही नहीं अर्जुन तेंदुलकर इस टूर्नामेंट में गोवा के लिए ओपनर की भी भूमिका निभा रहे थे, लेकिन वो बतौर ओपनर कोई बड़ी पारी टीम के लिए नहीं खेल पाए थे।

जम्मू-कश्मीर के खिलाफ गोवा की प्लेइंग इलेवन

कश्यप बखले, अभिनव तेजराणा, सुयश प्रभुदेसाई (कप्तान), ललित यादव, विकास सिंह, दर्शन मिसाल, दीपराज गांवकर, राजशेखर हरिकांत (विकेटकीपर), हेरंब परब, वासुकी कौशिक, शुभम तारी।

गोवा के खिलाफ जम्मू-कश्मीर की प्लेइंग इलेवन

कामरान इकबाल, शुभम खजूरिया (कप्तान), यावर हसन, कवलप्रीत सिंह, अब्दुल समद (विकेटकीपर), लोन नासिर मुजफ्फर, आबिद मुश्ताक, औकिब नबी डार, युद्धवीर सिंह चरक, सुनील कुमार, मुरुगन अश्विन।