Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लीग मैच में गोवा ने रजत पाटीदार की कप्तानी वाली मध्यप्रदेश को अर्जुन तेंदुलकर के ऑलराउंड प्रदर्शन साथ ही अभिनव थरेजा और कप्तान सुयश प्रभूदेसाई की अर्धशतकीय पारी के दम पर 7 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में मध्यप्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। गोवा को जीत के लिए 171 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 171 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया। कप्तान सुयश प्रभूदेसाई को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अर्जुन तेंदुलकर का ऑलराउंड प्रदर्शन
इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 3 विकेट लिया और फिर टीम के लिए ओपन करते हुए 10 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से तेज 16 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 160.00 का रहा। अर्जुन एक बड़ी पारी खेलने से चूक गए, लेकिन फिर अभिनव और सुयश ने पारी को पूरी तरह से संभाल लिया।
अभिनव थरेजा ने 33 गेंदों पर 55 रन की शानदार पारी खेली जबकि कप्तान सुयश ने 50 गेंदों पर 3 छक्के और 6 चौकों के साथ नाबाद 75 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी। ललित यादव ने भी नाबाद 12 रन की पारी खेली। इससे पहले मध्यप्रदेश ने पहली पारी में हरप्रीत सिंह के नाबाद 80 रन की पारी के दम पर 170 रन बनाए थे। कप्तान रजत पाटीदार ने इस मैच में 19 रन की पारी खेली।
