इन दिनों अर्जुन काफी खुश हैं। दरअसल, बात ही कुछ ऐसी है, क्योंकि हाल ही उन्होंने अपने फेवरेट क्रिकेटर से मुलाकात की और अपने सोशल मीडिया पर भी इस मुलाकात के अनुभव के बारे में जिक्र किया। यहां बात हो रही कैप्टन कूल एमएस धोनी की, जिनसे मिलने के बाद अभिनेता अर्जुन कपूर काफी भावुक दिखाई दिए। ‘की एंड का’ के 30 वर्षीय अभिनेता और धोनी हाल ही में हुए एक चैरीटी फुटबाल मैच में प्रतिद्वंदी के तौर पर खेलने मैदान में उतरे थे, जहां पर उनका मुकाबला धोमी से था। लेकिन अर्जुन के लिए मैच से ज्यादा कैप्टन कूल से एक मुलाकात ज्यादा दिलचस्प रही।
अर्जुन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट कर कहा, कि मैदान पर धोनी के साथ ‘फैनबॉय’ वाला पल…लंबे समय से शायद ही इतना मुस्कुराया हूं…शानदार खेल…विशेष कारण के लिए..काफी मजा आया।
Fanboy moment on field with msdhoni I don’t think I’ve smiled so much in a while…great game… https://t.co/J3QrMofysx
— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 5, 2016
गौरतलब है कि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और अभिषेक बच्चन के नेतृत्व में चार जून को बालीवुड हस्तियों और क्रिकेटरों ने ‘सेलिब्रिटी क्लासिको 2016’ नामक एक चैरेटी मैच खेला था। इस दौरान अभिषेक बच्चन चोटिल होने के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए इसलिए रणबीर कपूर ने मैदान पर उनकी टीम का मोर्चा संभाला। हालांकि मैच के दौरान वे मैदान से बाहर मौजूद रहे।


