रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों गजब की फॉर्म में हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए हैं। इस सीरीज से पहले उनके टेस्ट करियर पर खतरा मंडरा रहा था, लेकिन उन्होंने ना सिर्फ शानदार प्रदर्शन कर आलोचकों के मुंह बंद कर दिए, बल्कि यह भी साबित किया कि भविष्य में वे बतौर ओपनर नई भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार भी हैं।
इस सीरीज से पहले तक भारतीय टीम टेस्ट में ओपनिंग को लेकर काफी फिक्रमंद थी, लेकिन रोहित ने उसकी यह चिंता खत्म कर दी है। अब हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। लोग समझ रहे हैं कि उनके पास हर समस्या का हल है। इसी क्रम में बैग बनाने वाली दुनिया की नामी कंपनी एरिस्टोक्रेट ने भी उनसे एक सवाल कर डाला। अब चूंकि रोहित के पास हर समस्या का समाधान है, इसलिए ‘हिटमैन’ ने भी अपने उत्तर से कंपनी को लाजवाब कर दिया।
How can I fit in everything and take it everywhere, @AristocratBags? This has really got me
thinking I’m going to need help for this one. Can anyone help me crack this? Retweet and reply guys! https://t.co/kvhTv5pjiU— Rohit Sharma (@ImRo45) October 24, 2019
एरिस्टोक्रेट बैग्स ने रोहित को टैग करते हुए एक ट्वीट किया। इसमें उसने पूछा, ‘हे, रोहित क्या तुम बता सकते हो कि इस दीपावली हम क्या लांच करने जा रहे हैं? यहां एक हिंट भी है। तुम उसे ऐसी जगहों पर कैरी कर सकते हो।’ इसके बाद उसने क्रिकेट बैट, स्नैक्स, छतरी, फल और बीच, हवाई जहाज, रॉकेट, बस आदि की इमोजी पोस्ट कीं।
रोहित ने भी मजेदार जवाब दिया। उन्होंने रिट्वीट किया, मैं हर चीज के लिए कैसे फिट हो सकता हूं और हर कहीं कैसे समझ सकता हूं। मैं वास्तव में इसके बारे में सोच रहा हूं। मैं इसके लिए मदद ले जाने जा रहा हूं। क्या कोई इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने में मेरी मदद कर सकता है? रिट्वीट और उत्तर दें गाइज! अपने इस जवाब के करीब एक घंटे बाद रोहित ने फिर रिट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘एरिस्टोक्रेट बैग्स मैंने इसका उत्तर ढूंढ़ लिया हगै। यह पीठ पर लादने वाले थैली की नई रेंज है। क्या यह सही है ना?’
Got it @AristocratBags! It’s the new range of Rucksacks, isn’t it?
— Rohit Sharma (@ImRo45) October 24, 2019
बता दें कि रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज में चार बार बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 132.25 के औसत से 529 रन बनाए। उन्होंने तीन शतक लगाए। इसमें उनका एक दोहरा शतक भी शामिल है। यह उनके टेस्ट करियर का भी पहला दोहरा शतक रहा। उन्होंने सीरीज के दौरान 62 चौके और 19 छक्के लगाए। वे बतौर ओपनर एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया की पहले बल्लेबाज भी बने।