पिछले साल कतर में आयोजित हुए फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना की ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज भारत पहुंचे हैं। सोमवार देर शाम मार्टिनेज कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। एयरपोर्ट पर मार्टिनेज का जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर उनके फैंस ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।

भारत आना एक सपना था- मार्टिनेज

एमिलियानो मार्टिनेज एयरपोर्ट पर भव्य अभिवादन स्वीकार करने के बाद मीडिया से बात भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भारत आने के लिए काफी एक्साइटेड था और यहां आकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। भारत आना मेरा सपना था। मैंने भारत आने का वादा किया था, मैं यहां आकर खुश हूं। एयरपोर्ट पर मार्टिनेज को देखने के लिए फुटबॉल प्रेमियों की भारी भीड़ दिखी।

मार्टिनेज के भारत आने की वजह?

कोलकाता एयरपोर्ट पर गर्मजोशी भरे स्वागत के बाद मार्टिनेज होटल के लिए रवाना हो गए। बता दें कि उनके भारत आने की वजह एक इवेंट है। मार्टिनेज मंगलवार को मोहन बगान क्लब के ‘पेले-माराडोना-सोबर्स गेट’ का उद्घाटन करेंगे। मोहन बागान ने अपनी कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा, “मार्टिनेज को सम्मानित भी किया जाएगा और वह हमारे क्लब के बुनियादी ढांचे को भी देखेंगे और कुछ चयनित सदस्यों से मिलेंगे।”

ममता बनर्जी और गांगुली से होगी मुलाकात

बता दें कि मार्टिनेज 3 दिन भारत में रहेंगे। इस दौरान वे ​​​​​​​संतोष मित्रा स्क्वायर पर स्कूली बच्चों से भी मिलेंगे। वे मोहन बागान क्लब में पेले, डिएगो गेट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही प्रीमियर लीग क्लब एस्टन विला के लिए खेलने वाले मार्टिनेज वेस्ट बंगाल की CM ममता बनर्जी और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मुलाकात करेंगे। मार्टिनेज एक चैरिटी मैच में मुख्य अतिथि होंगे।