टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए मोहाली पहुंच गई है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर प्यार भरा पोस्ट लिखकर बताया कि वह अपने पति को मिस कर रही हैं। उन्होंने विराट के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है और इमोशनल पोस्ट लिखा है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने इसपर रिएक्ट भी किया है।

अनुष्का ने पोस्ट में लिखा है कि इस शख्स के साथ केवल ऐसी खूबसूरत जगह ही नहीं बल्कि होटल में बायो बबल भी काफी बेहतर जगह महसूस होती है। इनके साथ दुनिया चमकीली, रोमांचक और मजेदार लगती है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 20 सितंबर के खेला जाएगा।

टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। टीम यूएई से 2022 एशिया कप खेलकर लौटी है, जहां टीम को निराशाओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन विराट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में 276 रन के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.59 का रहा। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ा। उस समय, अनुष्का ने एक पोस्ट शेयर किया था और उसका कैप्शन लिखा था “हमेशा आपके साथ किभी भी और किसी भी परिस्थिति में।”

दूसरी ओर, विराट ने शतक को अनुष्का और उनकी बेटी वामिका को समर्पित किया था। उन्होंने कहा था, “मैं धन्य महसूस करता हूं, आभारी हूं। पिछले ढाई साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं जल्द ही 34 साल का होने जा रहा हूं। एंग्री सेलिब्रेशन बीती बात हो गई है। आप मुझे यहां खड़े देखते हैं क्योंकि एक व्यक्ति मेरे साथ हमेशा खड़ा रहा है। वो है अनुष्का। यह शतक उनके लिए और हमारी छोटी बेटी वामिका के लिए है…।” उन्होंने यह भी कहा कि अनुष्का हमेशा उनके समर्थन में खड़ी रही हैं।

Anushka Sharma | Virat Kohli | IND vs AUS

इस बीच, अनुष्का 5 साल से अधिक समय के बाद फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रही हैं। अभिनेत्री अगली बार स्पोर्ट्स फिल्म चकदा एक्सप्रेस में दिखाई देंगी, जो दिग्गज क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है।