Maharastra Premier League: आईपीएल भले ही खत्म हो चुका हो लेकिन भारतीय खिलाड़ी फैंस का मनोरंजन करने में पीछे नहीं है। आईपीएल के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग और महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में फैंस को कई रोमांचक और शानदार पल देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को लीग में कोल्हापुर टस्कर्स और ईगल नासिक टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा था जहां अंकित बावने ने एक ही ओवर में छह चौके लगाकर तहलका मचा दिया।
यह मैच केवल 10-10 ओवर का था। ईगल नासिक टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोकर 89 रन बनाए। इसके बाद कोल्हापुर टस्कर्स बल्लेबाजी करने उतरी और अंकित बावने ने तूफानी पारी खेलकर टीम की जीत तय की। बावने ने 27 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए। इन 11 चौके में से छह चौके एक ही ओवर में आए। उनके इस तूफान का शिकार बने चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने वाले प्राशांत सोलंकी।
अंकित बावने ने एक ही ओवर में लगाए छह चौके
पारी का चौथा करने की जिम्मेदारी प्रशांत सोलंकी को दी गई जो कि उनका इस मैच में पहला ही ओवर था। स्ट्राइक पर थे अंकिता बवाने जिन्होंने बैक टू बैक छह चौके लगा दिए। एक ही ओवर में टीम ने 24 रन हासिल कर लिए थे। जिससे टीम का स्कोर 15 से 39 पहुंच गया। इसी कारण उनके लिए यह मैच जीतना आसान हो गया।
अंकित बावने ने लगाया था महाराष्ट्र प्रीमियर लीग का पहला शतक
बावने ने 10 दिन पहले ही महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के इतिहास का पहला शतक लगाया था। अंकित बावने ने शतक को पूरा करने के लिए 59 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जड़े.ये T20 में उनका पहला शतक था.