अनिल कुंबले द्वारा कोच पद से इस्तीफा देने के बाद से विवाद और गरमाता जा रहा है। अब ये बात सामने आ रही है कि कोच अनिल कुंबले टीम के खिलाड़ियों को बच्चों की तरह डांटते थे। एक सूत्र ने एनडीटीवी को बताया कि दोनों के बीच मतभेद कई कारणों के चलते हुए थे। जिनमें से एक ये कारण था। यहां तक कि फाइनल की हार के बाद टीम के खिलाड़ी इस बात से डरे हुए थे कि कुंबले उन्हें डांट लगाएंगे। कुंबले अक्सर खिलाड़ियों को स्कूली बच्चों की तरह डांट लगाते थे। यहां तक कि कुंबले-कोहली के बीच बीते 6 महीनों से बातचीत तक बंद थी। दोनों के बीच मतभेद सुलझाने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद तीन मीटिंग भी हुई थी।

बीसीसीआई अधिकारियों ने भी बताया कि इन दोनों ने पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया था। समस्याएं थी लेकिन यह हैरान करने वाला था कि दोनों के बीच पिछले छह महीने से सही तरह से संवाद नहीं था। रविवार को फाइनल के बाद वे एक साथ बैठे और वे दोनों सहमत थे कि उनका साथ साथ चलना मुश्किल है।

वहीं इस मामले से पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गावस्कर ने उन लोगों से सफाई देने को कहा है, जो मानते हैं कि अनिल कुंबले एक असहनीय शख्स थे। एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि इससे नए कोच को फायदा मिलेगा, जिसे यह मालूम होगा कि वह क्या कर सकता है और क्या नहीं।

टीम इंडिया 20 जून को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। यहां विराट की टीम को 5 वनडे समेत एक टी20 मैच खेलना है। सभी मैच भारतीय समय के अनुसार रात के वक्त शुरू होंगे। भारत का ये दौरा 23 जून से 9 जलाई तक का है। इसके ठीक बाद जुलाई में ही टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे के लिए भी रवाना होना है।भारत बिना कोच के ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा।