सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति और आस्था से सराबोर रहता है। खासकर सावन के सोमवार को महिलाएं और युवतियां व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना करती हैं।
ऐसे में जब बात पूजा-पाठ की हो, तो पारंपरिक लुक के साथ फैशन में भी भक्ति का रंग दिखाना एक खास अनुभव बन जाता है। यही वजह है कि आजकल शिव इंस्पायर्ड नेल आर्ट का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।
यगां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे खूबसूरत और ट्रेडिशनल नेल आर्ट डिजाइन्स जो सावन सोमवार के मौके पर आपको देंगे एक अलग और भक्तिमय लुक।
भगवान शिव के प्रतीकों में त्रिशूल और डमरू का विशेष महत्व है। नेल्स पर सफेद, नीले या ग्रे बैकग्राउंड पर गोल्डन या ब्लैक कलर से बनाए गए त्रिशूल और डमरू डिजाइन बहुत आकर्षक लगते हैं। यह स्टाइल आपके लुक में भक्ति और आधुनिकता का सुंदर मेल लाता है।
ओम और शिवलिंग से प्रेरित डिजाइन न केवल आध्यात्मिकता को दर्शाते हैं बल्कि एक शांत और संतुलित लुक भी प्रदान करते हैं। हल्के बैंगनी, नीले या सफेद बेस पर ब्लैक या रेड रंग से ये डिजाइन बेहद सजीव लगते हैं।
बेलपत्र भगवान शिव को चढ़ाने वाला प्रमुख पवित्र पत्र होता है। बेलपत्र और पारंपरिक फूलों की आकृतियां आपके नेल्स पर उकेरी जाएं तो सावन की भक्ति और सौंदर्य दोनों का संगम दिखता है। हरे रंग के शेड्स इस थीम के लिए बेस्ट रहते हैं।
भगवान शिव के मस्तक पर सुशोभित अर्धचंद्र को आधार बनाकर नेल आर्ट तैयार करें। इस तरह के डिज़ाइन में चंद्रमा के साथ शिव के तीसरे नेत्र को भी शामिल किया जा सकता है, जिससे नेल आर्ट बहुत पावन और यूनिक दिखेगा।
भगवान शिव को नीलकंठ कहा जाता है, इसलिए नीले रंग का उपयोग करके आप एक खास ‘ब्लू शिव’ थीम अपना सकती हैं। इसमें आप स्नेक डिजाइन, कैलाश पर्वत, गंगा की धारा जैसे माइक्रो पैटर्न भी जोड़ सकती हैं।
‘ॐ नम: शिवाय’ जैसे मंत्रों को ब्रश या नेल स्टिकर्स के ज़रिए नेल्स पर लिखा जा सकता है। यह न केवल फैशनेबल है बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा भी महसूस कराता है।
व्रत और पूजा के दौरान हल्के और नैचुरल शेड्स को प्राथमिकता दें। नेल आर्ट में ट्रेडिशनल सिंबल्स और कलर स्कीम का ध्यान रखें। लॉन्ग लास्टिंग लुक के लिए टॉप कोट जरूर लगाएं।