शाकिब अल हसन और एंजेलो मैथ्यूज से जुड़ा ‘टाइम आउट’ विवाद को लेकर शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल हुआ। उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का पक्ष लिया। शाकिब की खेल भावना को लेकर खूब आलोचना हुई है। इस बीच द्रविड़ ने कहा कि कोई टाइम आउट न करे ठीक है, लेकिन नियम पालन करने के लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता।
राहुल द्रविड़ ने कहा, ” हर कोई अलग ढंग से सोचता है। हम सभी अलग हैं। वास्तव में कोई सही और गलत नहीं होता। आप दोनों स्थितियों पर बहस कर सकते हैं। आप बहस कर सकते हैं कि क्या हमें नियमों का पालन करना करना चाहिए या आपको कभी-कभी क्रिकेट की भावना के लिए कुछ चीजों को नजर अंदाज कर देनी चाहिए।”
राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, ” दोनों तरफ लोग होंगे और ये मतभेद होना ठीक है। अगर कोई नियमों का पलान कर रहा है तो मुझे नहीं लगता कि इससे किसी को दिक्कत होनी चाहिए। हो सकता है कि आप स्वयं ऐसा न करें, लेकिन नियम का पालन करने के लिए आप किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते।”
क्या हुआ था बांग्लादेश-श्रीलंका मैच में
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 6 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट के पहले खिलाड़ी बने थे। सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद मैथ्यूज क्रीज पर आए। उनके हेलमेट की स्ट्रीप टूट गई। उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करके हेलमेट मंगाया। इस बीच बांग्लादेश ने टाइम आउट की अपील की। मैथ्यूज ने शाकिब से बात की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।