Andrew Flintoff car crash: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) सरे में बीबीसी सीरीज (BBC Series) के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान एक भीषण कार दुर्घटना (Car Accident) के शिकार हो गए। इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट (Andrew Flintoff Airlifted) करके अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, 45 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर को गंभीर चोट नहीं आई है। बता दें कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउडंर एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के साथ हुए हादसे को लेकर बीबीसी ने एक बयान (BBC Statement) जारी किया है। बयान में कहा गया, “फ्रेडी (Andrew Flintoff) आज सुबह टॉप गियर टेस्ट ट्रैक पर एक दुर्घटना के शिकार हो गए। क्रू की मेडिकल टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और हम आने वाले समय में और जानकारी देंगे।”

2019 में भी एंड्रयू फ्लिंटॉफ हुए थे दुर्घटना का शिकार (Andrew Flintoff accident in 2019)

एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) 2019 में शो के को-प्रेजेंटर बने थे। तभी वह दुर्घटना के शिकार हुए थे। उनका को-होस्ट क्रिस हैरिस (Chris Harris) और पैडी मैकगुंइनेस (Paddy McGuinness) के साथ रेस के दौरान एक्सीडेंट हो गया था। उन्होंने मोटराइज्ड ट्राइक (motorised trike) टाइम बैंडिट (Time Bandit) को 124 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलाते समय नियंत्रण खो दिया।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ का इंटरनेशनल करियर (Andrew Flintoff International Career)

एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने इंग्लैंड के लिए 1998 से 2009 के बीच 79 टेस्ट, 141 वनडे और 7 टी20 खेले। इस दौरान उन्होंने टीम की कमान भी संभाली। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 3845 रन बनाए और 226 विकेट लिए। वनडे में 3394 रन बनाए और 169 विकेट झटके। वहीं टी20 में 76 रन बनाए और 5 विकेट लिए। साल 2005 में एशेज में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।