कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट में आंध्र प्रदेश की टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज वामशी कृष्णा ने बुधवार को रेलवे के खिलाफ मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। दरअसल, उन्होंने एक शानदार पारी खेलते हुए रवि शास्त्री, युवराज सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ के क्लब में अपना नाम शामिल करा दिया। वामशी कृष्णा ने कडप्पा में खेले गए रेलवे के खिलाफ मैच में एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए।

एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के

कृष्णा ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर अपना नाम रवि शास्त्री (1985), युवराज सिंह (2007) और ऋतुराज गायकवाड़ (2022) के क्लब में शामिल कर लिया। वामशी कृष्णा 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए। उन्होंने रेलवे के गेंदबाज दमनदीप सिंह के ओवर को टारगेट किया और उनके इस ओवर में 36 रन बटोर लिए। वामशी ने इन 6 छक्कों की मदद से 64 गेंद में 110 रन की विध्वंसक पारी खेली।

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

वामशी के 6 छक्के वाले वीडियो को बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आंध्रा के कप्तान ने दमनदीप सिंह के ओवर में सभी छह छक्के ऑन साइड की तरफ लगाए। कृष्णा ने पहला छक्का स्लॉग-स्वीप में था जिसे उन्होंने डीप मिड विकेट की तरफ मारा। कृष्णा ने दूसरी गेंद पर लॉन्ग-ऑन की तरफ दूसरा छक्का लगाया। इसके बाद कृष्णा ने तीसरी गेंद को डीप फेंस के उपर से मार दिया और चौथा छक्का स्लॉग स्वीप कर मारा। पांचवां स्क्वायर लेग बाउंड्री पर और छठा छक्का भी डीप फेंस के उपर से मारा।

कृष्णा की शानदार पावर-हिटिंग की बदौलत आंध्र प्रदेश बनाम रेलवे का मैच ड्रॉ रहा।