अब ‘अपोलो टायर्स की गाड़ी’ पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की गाड़ी ‘फर्राटा’ भरेगी, क्योंकि एशिया कप 2025 के बीच भारतीय टीम को जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने मंगलवार 16 सितंबर 2025 को बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के हवाले से जानकारी दी कि ऑनलाइन गेम प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 के जाने के बाद अपोलो टायर्स को भारतीय क्रिकेट टीम का जर्सी स्पॉन्सर चुना गया है।

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम बगैर प्रायोजक के गई है। पिछले महीने पैसे से खेले जाने वाले ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर केंद्र सरकार की पाबंदी के बाद भारतीय टीम के स्पॉन्सरशिप से ड्रीम 11 (Dream11) हट गया था। इसके बाद से बोर्ड को नए स्पॉन्सर की तलाश थी। बीसीसीआई के पदाधिकारी ने कहा, “अपोलो टायर्स के साथ डील साइन हो गई है। हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।”

579 करोड़ रुपये की डील

पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई और अपोलो टायर के बीच तीन साल डील 579 करोड़ रुपये में हुई है, जो ड्रीम 11 के साथ इसी अवधि के लिए हुए 358 करोड़ रुपये के समझौते से 221 करोड़ ज्यादा है। टायर बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी के साथ हुए इस सौदे में 121 द्विपक्षीय मैच और 21 आईसीसी मैच शामिल हैं। अपोलो टायर्स मल्टीनेशन कंपनी है जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में है। टायर निर्माता कंपनी भारत और यूरोप सहित विदेशों में भी टायर बनाती है।

ये कंपनियां नहीं कर सकतीं भारतीय टीम को स्पॉन्सर

बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में बोलियां आमंत्रित की थी। साथ ही कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप में बिना किसी मुख्य प्रायोजक के खेलेगी। बीसीसीआई ने उस विज्ञप्ति में ऑनलाइन मनी गेमिंग, क्रिप्टोकरेंसी, सट्टेबाजी , तंबाकू या शराब जैसी चीजों से कंपनियों को बोली प्रक्रिया में शामिल करने से मना कर दिया था।